मुनिश्री का दीक्षा दिवस कार्यक्रम 25 एवं 26 फरवरी को मनाया जाएगा

Munishrees initiation day program will be celebrated on 25 and 26 February
मुनिश्री का दीक्षा दिवस कार्यक्रम 25 एवं 26 फरवरी को मनाया जाएगा
पन्ना मुनिश्री का दीक्षा दिवस कार्यक्रम 25 एवं 26 फरवरी को मनाया जाएगा

डिजिटल डेस्क पन्ना। कुंवरपुर ग्राम में परम पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के संयोग शिष्य परम पूज्य प्रवचन केसरी श्रमण रत्न कुंवरपुर में ही जन्मे नगर गौरव विश्रांत सागर जी महाराज का भव्य दीक्षा दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। जिसमें सुबह 6:30 बजे से अभिषेक पूजन के पश्चात रत्नाकर महामंडल विधान किया जाएगा। शाम को संगीत में आरती की जाएगी तथा 26 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे से मुनि श्री की दीक्षा दिवस का भव्य कार्यक्रम संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में जयपुर से आए विधानाचार्य पंडित डॉ. निर्मल कुमार का निर्देशन रहेगा एवं प्रथम जैन दमोह की मधुर स्वर लहरों से पूजन विधान कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान उत्तर प्रदेश आदि स्थानों एवं सम्पूर्ण पन्ना जिले से भक्तगण आकर गुरु भक्ति करेंगे। सभी लोगों से कार्यक्रम में पधार कर गुरुभक्ति का लाभ लेने एवं पुण्यार्जन करने की अपील की गई है। 

Created On :   25 Feb 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story