बारहवीं की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, स्वाध्यायी छात्र की जगह बीटेक स्टूडेंट हल कर रहा था गणित का पेपर

डिजिटल डेस्क,सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के तत्वाधान में आयोजित की जा रही हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में मझगवां की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए केन्द्र में असली परीक्षार्थी के स्थान पर गणित का प्रश्न पत्र हल कर रहे मुन्नाभाई को माशिमं की उपाध्यक्ष ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी के साथ केन्द्राध्यक्ष जगमोहनलाल नट के प्रतिवेदन पर पुलिस ने असली और नकली परीक्षार्थियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जैतवारा थाना क्षेत्र के तुर्री निवासी नरेन्द्र पुत्र रामकेश कुशवाहा 12वीं की परीक्षा में स्वाध्यायी छात्र के रूप में शामिल हो रहा था। उसका परीक्षा केन्द्र मझगवां कन्या विद्यालय में निर्धारित किया गया था। मंगलवार को गणित के पेपर में 11 स्वाध्यायी छात्र भाग ले रहे थे। सभी लोग निर्धारित समय से पहले कमरे में पहुंचकर अपनी-अपनी जगह में बैठ गए और आवश्यक जानकारियां भरने के बाद प्रश्न पत्र हल करने लगे। इस दौरान केन्द्राध्यक्ष जगमोहनलाल नट समेत कमरे में तैनात शिक्षक लगातार निगरानी कर रहे थे, मगर आश्चर्यजनक रूप से किसी को गड़बड़ी का संदेह नहीं हुआ। जबकि कक्ष में प्रवेश करने से पहले और प्रश्न पत्र वितरण के दौरान वीक्षक अपने पास मौजूद प्रवेश पत्र से छात्र के प्रवेश पत्र का मिलान करते हैं।
माशिमं उपाध्यक्ष की चेकिंग में हुआ खुलासा
परीक्षा समाप्त होने के ठीक दो मिनट पहले जब नरेन्द्र कुशवाहा बनकर प्रश्न पत्र हल कर रहा छात्र उत्तरपुस्तिका जमा करने पहुंचा, तब वहां पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की उपाध्यक्ष डॉ. रमा मिश्रा मौजूद थीं, जिनकों प्रवेश पत्र में लगी फोटो से चेहरे का मिलान नहीं होने से परीक्षार्थी पर संदेह हो गया और उन्होंने फौरन युवक को पूछताछ के लिए रोक लिया। पहले तो आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा, मगर जब सख्ती से सवाल-जवाब किए गए तो उसने अपना नाम शहनवाज पुत्र शकीर मंसूरी निवासी जैतवारा, बताते हुए नरेन्द्र कुशवाहा के कहने पर गणित की परीक्षा देने का खुलासा कर दिया। आरोपी सतना के एक प्राइवेट कॉलेज से बीटेक का छात्र है।
केन्द्राध्यक्ष की शिकायत पर एफआईआर
असली परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे छात्र के परीक्षा में शामिल होने का खुलासा होते ही परीक्षा केन्द्र में हड़कंप मच गया। माशिमं उपाध्यक्ष के निर्देश पर नकल प्रकरण बनाने के साथ ही केन्द्राध्यक्ष जगमोहनलाल नट ने थाने में सूचना देते हुए आरोपी छात्र शहनवाज मंसूरी को पुलिस के हवाले कर दिया। इसी के साथ एक लिखित शिकायत भी थाना प्रभारी को सौंपी, जिस पर आरोपी शहनवाज और नरेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 120बी और परीक्षा अधिनियम की धारा 3 व 4 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
Created On :   21 March 2023 9:32 PM IST