कोविड के कारण इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित

Nagdwari fair postponed this year also due to Kovid
कोविड के कारण इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित
कोविड के कारण इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। जिले की सीमा से होकर लगने वाला प्रसिद्ध नागद्वारी मेला लगातार दूसरे वर्ष भी स्थगित कर दिया गया है। पिछले साल भी कोरोना के कारण अनुमति देने के बाद स्थगित किया गया था। छिंदवाड़ा व होशंगाबाद जिलों की सीमा में लगने वाला प्रसिद्ध नागद्वारी मेला होशंगाबाद कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलतेे स्थगित कर दिया है। यह मेला आगामी 2 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक प्रस्तावित था। नागद्वारी मेले में छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर व होशंगाबाद जिले सहित आसपास के कई जिलों और विशेषकर महाराष्ट्र राज्य से लाखों श्रद्धालू मेले में शामिल होने आते हैं। इस साल भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जिसके कारण लगातार दूसरे साल भी मेला स्थगित कर दिया गया है। मेला स्थगित होने के कारण पचमढ़ी में पर्यटन भी प्रभावित होगा। उल्लेखनीय है कि यह मेला स्थगित करने के लिए सहायक संचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पचमढ़ी और टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण संघ पचमढ़ी ने होशंगाबाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नागद्वारी मेला स्थगित होने पर श्रद्धालुओं से अपने घरों में ही नागपंचमी का त्यौहार मनाने की अपील की। कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को भी उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अपनी सीमा से लगे हुए क्षेत्रों के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें नागद्वारी मेला 2021 स्थगित होने की सूचना से अवगत कराए, ताकि श्रद्धालु परेशान नहीं हो।
 

Created On :   23 July 2021 10:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story