लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कपास व्यापारी के दीवानजी व वाहन चालक से मारपीट कर 21 लाख नकदी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सूत्रधार सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि गणपति धुर्वे (35), सोनू उर्फ सुनील रामचरण तेजी (33), हिमांशु उर्फ मच्छी रामचंद्र बोंद्रे (24), निखिल मधुकर उईके (24) और अमन रामदास धुर्वे (27) सहित सभी पांढुर्णा मध्य प्रदेश निवासी हैं। इस गिरोह का मुखिया रवि धुर्वे बताया जा रहा है। उसी ने उक्त आरोपियों के अलावा पांढुर्णा के तीन शातिर अपराधियों को इस लूट में शामिल किया था। यह तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों से 1 लाख 56 हजार रुपए की काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार, मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन सहित 7 लाख 56 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने काटोल पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी आरोपी पीसीआर में हैं। रवि के फरार साथी चरणसिंह गब्बूसिंह भादा (24), करणसिंह जंगसिंह भादा (24), बल्लूसिंह भादा पांढुर्णा मध्य प्रदेश निवासी की तलाश की जा रही है।
Created On :   30 March 2023 1:04 PM IST