नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे संक्रमित

Nagpur Collector Ravindra Thakre infected
नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे संक्रमित
नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन किया है।  उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  अतिरिक्त जिलाधिकारी श्रीकांत फड़के, उपजिलाधिकारी रवींद्र कुंभारे, निशिकांत सुके, सुजाता गंधे, श्रीमती लंगडापुरे, नजूल तहसीलदार, जिलाधिकारी के पीए समेत 40 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई है। इनकी रिपोर्ट बुधवार को मिलने की उम्मीद है। अगले 10 दिन तक जिलाधीश का चेंबर बंद रहेगा। उधर, जिलाधिकारी की पत्नी व बेटी की भी जांच की गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी ने संपर्क में आए हुए लोगों से अपनी जांच करा लेने की अपील की है। जिलाधिकारी ने पिछले 5 माह से अवकाश नहीं लिया है। 
7 सितंबर को ऑक्सीजन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ हुई थी बैठक : जिलाधिकारी ने 7 सितंबर को कार्यालयीन कामकाज निपटाने के साथ ही राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की थी। एक प्रतिनिधिमंडल ने भी दोपहर में उनसे मुलाकात की थी। शाम 6 बजे ऑक्सीजन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की थी। इसमें राजस्व अधिकारी, डॉक्टर व जिला परिषद के सीईआे शामिल हुए थे। उधर, जिला परिषद के सीईआे योगेश कुंभेजकर ने अपनी जांच कराई है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Created On :   9 Sep 2020 4:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story