आरपीएफ के 7 सिपाहियों ने प्लाज्मा डोनेट किया

nagpur in  7 RPF soldiers donated plasma
आरपीएफ के 7 सिपाहियों ने प्लाज्मा डोनेट किया
आरपीएफ के 7 सिपाहियों ने प्लाज्मा डोनेट किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना काल में रेल संपत्ति की सुरक्षा करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने वाले आरपीएफ के जवानों ने ठीक होकर समाजसेवा की पहल की है। 46 जवान पॉजिटिव हुए थे, जिनमें से 7 जवानों ने गुरुवार को अपना प्लाज्मा डोनेट किया। आरपीएफ ने आगे भी इस तरह से समाजसेवा की बात कही है। कोरोना की जंग लड़ कर वापस लौटे मार्च से लॉकडाउन घोषित हुआ, इस समय भी मध्य रेलवे के आरपीएफ जवान ड्यूटी करते रहे। इस बीच 46 जवान कोरोना पॉजिटिव हो गये।

 सभी ने क्वारेंटाइन होकर उपचार कराया और स्वस्थ होकर पुन: ड्यूटी पर लौटे। बुधवार की शाम 7 जवानों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया और निगेटिव आने पर एक ब्लड बैक में जाकर प्लाज्मा डोनेट किया, ताकि किसी भी मरीज को जरूरत पड़ने पर दिया जा सके।  वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि 46 सिपाही कोरोना पॉजिटिव हुए थे। सभी ने इससे लड़कर वापसी की है। आनेवाले समय में भी प्लाज्मा डोनेट करने की पहल की जाएगी।

Created On :   23 Oct 2020 9:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story