7 मिनट तक फंसा रहा एक प्रशिक्षु अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार दोपहर को वनामति की लिफ्ट बंद पड़ गई। लिफ्ट के अंदर एक प्रशिक्षु अधिकारी 7 मिनट तक फंसा रहा।
जोर-आजमाइश होती रही
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से नायब तहसीलदार, तहसीलदार, बीडीआे आदि बनने वाले अधिकारियों को वनामति में प्रशासनिक कामकाज का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। गुरुवार दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर सचिन खेतरे लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जाने लगा। उसी दौरान लिफ्ट बंद पड़ गई। सचिन के साथी आैर वनामति का स्टाफ लिफ्ट का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे। कैंटीन में काम करने वाले व हाउस कीपिंग का स्टाफ भी दौड़ पड़ा। सचिन के साथी दुआ कर रहे थे। पूरी इमारत में भागमभाग का माहौल था। हर कोई सीढ़ी से नीचे-ऊपर दौड़ लगा रहा था। आखिरकार 2 बजकर 24 मिनट पर लिफ्ट का दरवाजा खुला आैर सभी ने राहत की सांस ली। दो दिन पूर्व ही एक अन्य प्रशिक्षु अधिकारी इसमें फंसने की जानकारी है। संबंधित अधिकारी ने मौके पर इसका उल्लेख किया, लेकिन नाम नहीं बताया आैर तुरंत मौके से चला गया। बताया गया कि लिफ्ट की देखभाल का जिम्मा लक्ष्मण पर है। वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि लक्ष्मण को कॉल किया गया था।
मुझे जानकारी नहीं है
गुरुवार को किसी के लिफ्ट में फंसने की जानकारी मुझे किसी ने नहीं दी। इसी तरह दो दिन पूर्व भी लिफ्ट बंद पड़ने की जानकारी नहीं है। लिफ्ट का काम लक्ष्मण देखता है। अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। लिफ्ट आगे से बंद न पड़े, इस बारे में जरूरी उपाय किए जाएंगे। बिजली जाने पर बैक अप होता है, लेकिन यहां लिफ्ट क्यों तुरंत बंद पड़ी, इस बारे में संबंधित से पूछताछ की जाएगी।
-एम. एल. चपले, अतिरिक्त निदेशक वनामति
कई लोगों की जा चुकी हैै जान : नागपुर समेत देश भर में लिफ्ट में फंसकर कई लोगांे की जाने जा चुकी है। समय-समय पर हुए हादसों के बाद ही बैक अप सिस्टम आया है, ताकि बिजली आपूर्ति खंडित होने के बाद भी लिफ्ट किसी मंजिल पर पहुंचकर दरवाजा खुल सके। वनामति जैसे सरकारी संस्थान में लिफ्ट का यह हाल कई सवाल खड़े करता है।
Created On :   3 March 2023 2:16 PM IST












