सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विवाद गहराया, सिम्बायोसिस को लाभ पहुंचाने का आरोप

nagpur in  Accused of benefiting Symbiosis
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विवाद गहराया, सिम्बायोसिस को लाभ पहुंचाने का आरोप
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विवाद गहराया, सिम्बायोसिस को लाभ पहुंचाने का आरोप

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।   नागपुर महानगरपालिका द्वारा सिम्बायोसिस को दी गई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जगह पर विवाद गहराता दिख रहा है। मनपा सत्तापक्ष पर सिम्बॉयसिस को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। आयुक्त राधाकृष्णन बी. को दी गई शिकायत में राकांपा के पूर्व गटनेता व प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य ने कहा कि मौजा भांडेवाड़ी और वाठोड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की 75 एकड़ जगह सिम्बॉयसिस को मात्र एक रुपए फीट अनुसार 30 वर्षों के लिए दी गई है। सिम्बायोसिस को सिर्फ 32 लाख 67 हजार 871 रुपए में स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए जगह दी गई है। जबकि इस जमीन का बाजार मूल्य करीब 1000 करोड़ रुपए है। इसका फायदा नागपुर के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Created On :   22 Oct 2020 7:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story