गाड़ियों की तोड़फोड़ के बाद किया हमला

nagpur in attacked after vandalizing vehicles
गाड़ियों की तोड़फोड़ के बाद किया हमला
लगाई आग गाड़ियों की तोड़फोड़ के बाद किया हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर । यशोधरा नगर थानांतर्गत कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। गाड़ियों की तोड़फोड़ के बाद दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया, जबकि एक व्यक्ति की कार जलाई दी गई। घटित वाकये को लेकर हुए आरोप-प्रत्यारोप से दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकए गए हैं, जबकि कार जलाने के मामले में भी बरामद सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को सरगर्मी से तलाश िकया जा रहा है। वनदेवी नगर निवासी योगेश पंचराम चौधरी (29) मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के दौरान घर के सामने िकसी से फोन पर बात कर रहा था, उसी वक्त वहां से बस्ती के ही आरोपी समीर रोशन टेंभुर्णे (18), मालू नामक व्यक्ति, चांद और एक अन्य व्यक्ति गया। सभी नशे में थे और आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। उस वक्त आरोपियों में से िकसी एक ने लात मारकर योगेश की मोटरसाइकिल को िगरा दी। एक रिक्शे का भी कांच फोड़ दिया। फटकार लगाने पर आरोपियों ने लात-घूसों से योगेश की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर योगेश का भाई योगेंद्र घर के बाहर आया और अपने भाई का बीच-बचाव करने दौड़ा, तो आरोपियों ने डंडे और पत्थर मारकर उस पर हमला िकया। 

तनाव का माहौल रहा
घटित प्रकरण में दोनों भाई घायल हो गए, जबकि समीर टेंभुर्णे का घटित प्रकरण को लेकर यह कहना है कि उसके िमत्र मालू और चांद व एक अन्य ने भले ही लात मारकर योगेश का वाहन िगरा दिया, लेकिन इसको लेकर उत्पन्न हुए विवाद के दौरान योगेश ने उसके तीनों िमत्रों की िपटाई की, जिससे वह घायल हो गए। घटित प्रकरण को लेकर जहां दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला, वहीं इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। 
 

Created On :   6 Jan 2022 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story