विधवा महिलाओं के लिए रखा हल्दी कुमकुम 

nagpur inh haldi kumkum kept for widows
विधवा महिलाओं के लिए रखा हल्दी कुमकुम 
माजीसैनिक महिला संगठन का उपक्रम विधवा महिलाओं के लिए रखा हल्दी कुमकुम 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधवाओं को समाज में शुभ कार्य से वंचित रखने जैसी कुप्रथा को दरकिनार करते हुए भूतपूर्व सैनिक महिला संघ की ओर से काटन मार्केट गणेश मंदिर में सैनिक की विधवाओं के लिए  हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया।  विधवा महिलाओं को हल्दी कुमकुम व उपहार सामग्री दी गयी। 'इस अवसर पर महिलाओं ने भक्ति गीत, भजन, उखाने आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।  कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना लीना बेलखोड़े ने रखी।  संचालन जया चाफले ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष शीला टाले , उपाध्यक्ष प्रभा रामटेके, सचिव अरुणा फाले, कोषाध्यक्ष लीना बेलखोड़े , सह सचिव जया चाफले, आशा बांते, जयश्री पाठक, गंगा गवोत्रे, नीलिमा बोबडे, संध्या सिरसाट, राजश्री, टिपले, सविता बर्वे, संध्या दहाके, विद्या लोखंडे, अलका भजानी , प्रमिला बडोले, पूर्णिमा तिड़के सहित 40 महिलाओं में भाग लिया। आभार अरुणा फले का माना। 

Created On :   21 Jan 2023 2:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story