नागपुर : लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, ईएमआई नहीं चुकाने पर लग रहा चक्रवृद्धि ब्याज  

Nagpur: Loan takers become cautious, compounding interest on not repaying EMI
नागपुर : लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, ईएमआई नहीं चुकाने पर लग रहा चक्रवृद्धि ब्याज  
नागपुर : लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, ईएमआई नहीं चुकाने पर लग रहा चक्रवृद्धि ब्याज  

डिजिटल डेस्क, नागपुर । लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि आप आज यदि 3 ईएमआई नहीं चुका रहे हैं तो आगे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। लॉकडाउन में आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने मोरटोरियम (ऋण स्थगन) सुविधा देने का एलान कर खूब वाहवाही लूटी। इसके तहत बैंक और विभिन्न फाइनेंस संस्थाओं से लोन लेने वाले लोग फिलहाल 3 से 6 महीने की ईएमआई नहीं भरकर इसे आगे बढ़ा सकते हैं। पर इसके पीछे बड़ा खेल है। अगर आप सोच रहे हैं कि आज 3 ईएमआई नहीं भरने के बाद में सिर्फ 3 अतिरिक्त ईएमआई ही भरकर कर्ज मुक्त हो जाएंगे तो आप गलत हैं। 15 से 20 साल का लोन लेने वालों को तीन के बाद में 10-12 ईएमआई चुकानी पड़ सकती है। यह झटका निजी और सरकारी दोनों तरह की वित्तीय संस्थाओं से लोन लेने वालों को लगने लगा है। वहीं, ज्यादातर निजी बैंकों और एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) ने अपनी नई लोन पाॅलिसी में ऐसे ग्राहकों को कोई भी नया लोन नहीं देने का निर्णय लिया है। यानी, तीन या छह महीने एक ईएमआई नहीं भरने वालों की सिबिल स्कोर पर अभी भले ही कोई असर न पड़े, लेकिन बैंकों का इनके प्रति नजरिया डिफॉल्टर जैसा ही है। कई निजी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की नई लोन पॉलिसी में इन्हें काेई भी नया लोन नहीं देने के स्पष्ट निर्देश हैं। ऐसी जानकारी दैनिक भास्कर को मिली है।

मोरटोरियम का गणित : 3 के बदले 10 ईएमआई कैसे, इसे समझिए
मान लीजिए कि आपने 15 साल के लिए 20 लाख रुपए का लोन 10 फीसदी की दर से लिया। इसकी ईएमआई लगभग 22 हजार रुपए आएगी। शुरुआती वर्षो में ईमएआई में बड़ा हिस्सा मूलधन के बजाय ब्याज का होता है। मूलधन जस का तस रहता है। यदि आप आज तीन ईएमआई यानी करीब 66 हजार नहीं भर पाते हैं, तो उस पर लोन के बचे हुए बाकी सालों का चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर देना होगा। यही कारण है िक आपको इन तीन ईएमआई के साथ ब्याज के रूप में लगभग डेढ़ लाख रुपए अतिरिक्त भरने पड़ेंगे। कुल 10 ईएमआई अतिरिक्त जमा करनी होगी।
कैलाश जोगानी, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट

Created On :   29 May 2020 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story