गोरेवाड़ा जू में किया आकाश दर्शन

nagpur  sky darshan in gorewada zoo
गोरेवाड़ा जू में किया आकाश दर्शन
दूरबीन से ग्रहों की दी गई जानकारी गोरेवाड़ा जू में किया आकाश दर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान, नागपुर, रमन विज्ञान केंद्र और तारामंडल नागपुर के सहयोग से गोरेवाड़ा चिड़ियाघर में पार्किंग स्थल पर नागरिकों के लिए आकाश दर्शन कार्यक्रम आयोजन किया गया। शाम 6.30 से रात्रि 8.30 बजे तक इस कार्यक्रम में लगभग 2000 छात्रों और नागरिकों ने आकाश दर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का रामन विज्ञान केंद्र एवं तारामंडल नागपुर के विशेषज्ञ चारुदत्त पुलीवत, महेंद्र वाघ और अभिमन्यु भेलावे ने मार्गदर्शन किया। 6 आकाश दूरबीनों की मदद से उपस्थित लोगों ने चंद्रमा, मंगल, शुक्र, ओरियन नेबुला के नक्षत्रों का आनंद लिया।

भ्रांतियों को दूर करना उद्देश्य : केंद्र की ओर से सुमित नासरे, तुषार मडके, हरीश देशपांडे, पुष्पम चौरसिया, कालिदास नाकाडे, पवन दोहाले ने टेलीस्कोप अटेंडेंट की भूमिका निभाई। रमन विज्ञान केंद्र और तारामंडल नागपुर की ओर से नागपुर में बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा इंटरनेशनल जूलॉजिकल पार्क, नागपुर में पहल शुरू हुई। रमन विज्ञान केंद्र के शिक्षा अधिकारी रामन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों में ग्रहों, तारों और नक्षत्रों के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर खगोल विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है। चिड़ियाघर के निदेशक एस. भागवत ने भाग लेने वाले नागरिकों और छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। चारूदत्त पुलिवार ने दर्शकों को आकाश गंगा देखने के लिए इस्तेमाल होने वाली विभिन्न प्रकार की दूरबीनों और उनके इतिहास के बारे में जानकारी दी।
 

Created On :   3 April 2023 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story