नागपुर में कम से कम 14 दिन का होगा लॉकडाउन -पालकमंत्री

Nagpur will have a lockdown of at least 14 days - the minister
नागपुर में कम से कम 14 दिन का होगा लॉकडाउन -पालकमंत्री
नागपुर में कम से कम 14 दिन का होगा लॉकडाउन -पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में लॉकडाउन के भ्रम को कायम रखते हुए पालकमंत्री डॉ.नितीन राऊत ने कहा है कि यहां लॉकडाउन लगा तो 14 दिन का ही होगा। एक भी दिन कम नहीं होगा। कोरोना पर नियंत्रण के लिए कड़वा घूंट पीना ही होगा। बकौल पालकमंत्री-मैंने लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है, न ही यह घोषणा कर रहा हूं। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत सोमवार को िवभागीय आयुक्त कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मनपा क्षेत्र में लॉकडाउन करने का अधिकार मनपा आयुक्त को है। फिलहाल एक्सपर्ट से जो सुझाव मिले हैं, उसके अनुसार शहर में स्मार्ट लाॅकडाउन लगाने को कहा जा रहा है। सारे पहलुओं पर चर्चा चल रही है। मनपा व जिला प्रशासन निर्णय लेगा। 

स्मार्ट लॉकडाउन  
सख्त कर्फ्यू के साथ नागरिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। राहत शिविर लगाने होंगे। भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करानी होगी। 
रोजगार प्रभावित नहीं होने देने की उपाय योजना होगी। वर्क फोर्स अर्थात कामकाज के तरीके में भी स्मार्ट उपाय योजना होगी। 
कारखानों को शुरू रखने, सिंगल विंडो सिस्टम का भी ध्यान रखना होगा। सुबह 
6 से रात 8 बजे तक सख्त कर्फ्यू होगा। 

Created On :   28 July 2020 4:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story