नप ने नहीं दी देशी शराब दुकान को एनओसी
डिजिटल डेस्क, गडचांदुर(चंद्रपुर)। तहसील की पहली नगर परिषद औद्योगिक शहर के रूप में पहचानी जाने वाली गडचांदुर नगर परिषद चर्चा में बनी रहती है। एक बार पुन: नई देसी शराब दुकान को (एनओसी)अनापत्ति प्रमाणपत्र का विषय चर्चा में आया था। किंतु आमसभा के दिन महिलाओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे नगर परिषद की आमसभा में अनापत्ति प्रमाणपत्र का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका है।
नतीजा फिलहाल शहर में नई शराब की दुकान नहीं आएगी, यह तय हो गया। गडचांदुर औद्योगिक शहर होने की वजह से दिनों दिन यहां की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी वजह से शहर में अनेक प्रकार की समस्याएं निर्माण हो रही है। किंतु इन समस्याओं की ओर अनदेखी की जा रही है। जिले की शराबबंदी उठने के बाद दूसरे जिले से स्थानांतरित शराब दुकानदार गडचांदुर की ओर रुख कर रहे है, इसमें कुछ को सफलता भी मिली है। गडचांदुर में पहले से ही 5 देसी शराब और अनेक बियर बार है। अब पुन: प्रभाग 2 में एक नई शराब दुकान के लिए नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की। प्रमाणपत्र को लेकर नगर परिषद में घमासान शुरू था। वार्ड 2 के पार्षद अरविंद डोहे ने पहले से अपने प्रभाग में शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। आमसभा के दिन महिलाओं ने शराब दुकान के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। आमसभा में प्रस्ताव पारित नहीं हो सका, जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली। यहां बता दें कि पार्षद अरविंद डोहे पहले से ही अपने वार्ड में शराब दुकान लगाने के विरोध में थे, उन्होंने तय किया था अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलना चाहिए महिलाओं का साथ मिलने पर किए प्रदर्शन के बाद नगर परिषद की सभा में अनापत्ति प्रमाणपत्र का प्रस्ताव पारित न होने से सभी में खुशी है।
Created On :   1 April 2023 6:22 PM IST