नागपुर मेडिकल हास्पिटल में नेजल स्प्रे का ट्रायल

Nasal spray trial in Nagpur Medical Hospital
नागपुर मेडिकल हास्पिटल में नेजल स्प्रे का ट्रायल
प्रयास नागपुर मेडिकल हास्पिटल में नेजल स्प्रे का ट्रायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए एक दवा कंपनी नेजल स्प्रे तैयार कर रही है। इस नेजल स्प्रे का परीक्षण मेडिकल अस्पताल में किया जाएगा। कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों पर इसका परीक्षण किया जाने वाला है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना को मात देने के लिए प्रभावी दवा बनाने में विशेषज्ञ लगे हैं। इसी के अंतर्गत अब कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों का इलाज करने के लिए नेजल स्प्रे पद्धति विकसित की गई है। ग्लेन्मार्क नामक कंपनी ने इस स्प्रे को तैयार किया है। फिलहाल यह परीक्षण स्तर पर है। नागपुर में मेडिकल के मेडिसिन विभाग द्वारा इस स्प्रे का क्लीनिकल ट्रायल होने वाला है। जानकारों के मुताबिक, कोरोना के विषाणु नाक से शरीर में प्रवेश करते हैं। यह स्प्रे मरीजों को नाक से ही दिया जाएगा। इसलिए विशेषज्ञ इलाज की दृष्टि से इसे महत्वपूर्ण व उपयोगी मान रहे हैं। क्लीनिकल ट्रायल के बाद संबंधित मरीज के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी।
 

Created On :   1 Oct 2021 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story