फोरेसिंक विज्ञान पर नवोदय विद्यालय में संवादात्मक परार्मश सत्र का हुआ आयोजन

Navodaya Vidyalaya organized an interactive session on forensic science
फोरेसिंक विज्ञान पर नवोदय विद्यालय में संवादात्मक परार्मश सत्र का हुआ आयोजन
पन्ना फोरेसिंक विज्ञान पर नवोदय विद्यालय में संवादात्मक परार्मश सत्र का हुआ आयोजन

पन्ना। जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में फोंरेसिक विज्ञान पर संवादात्मक परार्मश सत्र का आयोजन ०८ अप्रैल को किया गया। विद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञ डॉ. शिवपूजन कोरी ने आयोजित सत्र में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया एवं अनुशासन एवं कठिन संघर्ष से फोरेंसिक साइंस में भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ने कहा कि अपराध की दुनिया से दूर रहकर अच्छे नागरिक के रूप में तैयार होकर समाज सेवा और माता-पिता के सपनों को साकार करना होगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.के.तिवारी ने इस मौके पर फोरेंसिक साइंस पर मिली जानकारियों को जीवन में उतारने की बात कही गई। आयोजित कार्यक्रम में कला अध्यापक एम.एम.लखेरा के मार्गदर्शन में संपन्न कला प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी शिक्षक सीताराम यादव ने तथा आभार प्रदर्शन काउंसलर पंकज कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया। आयोजन में स्थानीय पत्रकार रूपेश जैन, सचिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 

Created On :   9 April 2023 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story