मुठभेड़ में इनामी नक्सली की मौत
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । एटापल्ली तहसील के गट्टा (जांभिया) पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले हिकेर जंगल परिसर में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में 2 लाख रुपए के इनामी एक नक्सली भामरागढ़ तहसील के तुमरकोंडी निवासी समीर ऊर्फ साधू लिंगा मोहंदा (31) की मौत हो गई। करीब 45 मिनटों तक दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद जवानों ने बड़े पैमाने पर नक्सली सामग्री भी बरामद कर ली है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने शनिवार की शाम एक पत्र परिषद में दी।
पुलिस जवानों ने घटनास्थल से 1 देसी राइफल के साथ 1 भरमार राइफल, 1 थ्री-नॉट-थ्री राइफल, ब्लास्टिंग की सामग्री, एलएनआर के 2 मैग्जिन और 30 राउंड, 8 एमएम राइफल के 3 राउंड, बारह बोर राइफल के 4 राउंंड, 2 पिट्टू, सैमसंग कंपनी का एक टैबलेट, 1 रेडिओ, नकद 38 हजार 120 रुपए के साथ अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद कर ली है।
Created On :   1 April 2023 8:56 PM IST