- Home
- /
- नक्सलियों ने डम्प कर रखी थी...
नक्सलियों ने डम्प कर रखी थी विस्फोटक सामग्री, पुलिस ने छापा मारकर की बरामद

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। नक्सलियों द्वारा डम्प कर रखी गई विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो नक्सली मौके से फरार हो गए। नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री को जमीन के अंदर व नाला के किनारे छिपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार नक्सलियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुलिस पर हमला करने की थी योजना-
मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्य करते हुऐ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल विरोधी अभियान बालाघाट आर.डी. प्रजापति के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे। नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से विस्फोटक सामग्री जिसमें खतरनाक विस्फोटक पदार्थ ग्राम बाहकल के जंगल स्थित जमीन के अन्दर डम्प करा छिपाकर रखा गया था।
नाला किनारे रखा था डम्प-
सूचना मिलने पर थाना मलाजखण्ड के ग्राम बाहकल जंगल क्षेत्र में रोड ओपनिंग एवं सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान बाबामण्डी मंदिर के पास नाला किनारे जंगल के पास खुदी हुई मिटटी दिखाई दी,जिसके आसपास सर्चिग कर सुरक्षा एवं सावधानीपूर्वक मिटटी हटाते हुये खोदा गया तो करीबन 03 फीट की गहराई में काला ढक्कन युक्त नीला छोटा प्लास्टिक ड्रम मिला।
ये सामग्री हुई जब्त-
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सावधानी पूर्वक निरीक्षण कर डम्प निकाला गया तो ड्रम के अंदर काली पन्नी मे करीब 1 किलो कांच के टूकडे,दूसरे काली पन्नी में करीब 1 किलो लोहे की कील,2 पारदर्शी पन्नी में गन पाउडर जैसा पीला पाउडर 01 किलो,04 पारदर्शी पन्नी यूरिया जैसा दानेदार पदार्थ कुल वजन 02 किलो,विद्युत तार युक्त बैटरी जिस पर जोनिक पावर 12 वी 2.5 एच लिखा हुआ,विद्युततार युक्त बैटरी जिस पर टाईगर 12वी 3 एलसी लिखा हुआ, 5 मेल,फीमेल विद्युत प्लग जिन पर नानो 02 , 25वी लिखा हुआ,09 वोल्ट की कुल 10 बैटरिया जिन ईडब्लू हाईपावर लिखा हुआ,सुपरपावर 90 इम्लशन एक्सप्लोसिव डेन्जर एक्सप्लोसिव 25 एमएम125 जी सोलर वनडूस्ट्रिस इन्डिया लिमिटेड लिखा हुआ खतरनाक विस्फोटक पदार्थ जो पन्नियो मे पैक कुल 10 नग,14 नग एसएलआर के जिन्दा कारतूस जिनके पैंदे पर 7.62 एम लिखा हुआ,विद्युत तार युक्त डेटोनेटर कुल 10 नग एक बन्डल सफेद विद्युत तार मिला है।
अज्ञात नक्सलियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज
पुलिस के अनुसार उक्त साम्रगियो को अज्ञात नक्सलियो द्वारा क्षेत्र में बडी घटना करने एवं पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से डम्प करके रखा गया था। उक्त घटना पर अज्ञात नक्सलियो के विरूद्ध थाना मलाजखण्ड में अपराध धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25 आयुध अधिनियम एवं 13 विधि विरूध्द क्रियाकलाप निवारण अधि. 1967 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   3 March 2019 7:49 PM IST












