नक्सलियों ने बीच सड़क पर लगा दिए बैनर

Naxalites put up banners on the middle of the road
नक्सलियों ने बीच सड़क पर लगा दिए बैनर
गड़चिरोली नक्सलियों ने बीच सड़क पर लगा दिए बैनर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । कोरची तहसील के मरदिनटोला घटना के विरोध और आगामी 2 दिसंबर से मनाए जाने वाले पीएलजीए सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने एटापल्ली तहसील के एटावाही-कोटमी परिसर में पर्चे फेंके। साथ ही इसी मार्ग पर बैनर लगाकर यातायात को बाधित किया। ग्रामीण इलाकों की कई सड़कों पर सूखे पेड़ काटकर भी यातायात को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया। 
बता दें कि, गत 13 नवंबर को मरदिनटोला पहाड़ी परिसर में हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने एकसाथ 27 नक्सलियों का खात्मा कर दिया था। इस घटना के नक्सलियों के केंद्रीय समिति का सदस्य मिलिंद तेलतुंबडे भी मारा गया था। इसी घटना के निषेध में नक्सलियों ने 27 नवंबर को महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया था।

बंद के दौरान नक्सलियों ने भामरागढ़ तहसील के कोठी पुलिस मदद केंद्र के तहत जारी सड़क निर्माणकार्य पर लगे 2 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दहशत निर्माण करने का प्रयास किया था, जिसके बाद रविवार को एटापल्ली तहसील के एटावाही-कोटमी क्षेत्र में बैनर व पर्चों से लोगों में दहशत निर्माण करने का प्रयास किया। कोटमी क्षेत्र पूरी तरह आदिवासी बहुल और ग्रामीण क्षेत्र है। यहां की अधिकांश सड़कों पर नक्सलियों ने सूखे पेड़ काटकर बिछा दिए हैं, जिससे यहां का यातायात प्रभावित हुआ। सड़क पर लगाए गये पर्चों के माध्यम से नक्सलियों ने मरदिनटोला घटना का निषेध किया है। साथ ही आगामी 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह मनाने का आह्वान भी किया है। 

Created On :   29 Nov 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story