पड़ोसी के बच्चों को दूसरी मंजिल से फेंका एक की मौत

डिजिटल डेस्क , मुंबई। ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में एक व्यक्ति ने पास रहने वाले दो बच्चों को इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। वारदात में सईद हुसैन नाम के 5 साल के लड़के की मौत हो गई जबकि उसकी चार साल कीबहन जैनब बुरी तरह जख्मी है। वारदात सोमवार को हुई थी लेकिन उस समय लोगों को लगा कि बच्चे खेलते समय इमारत से गिर गए। होश में आने के बाद बच्ची ने आरोपी की करतूत का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने आसिफ नाम के आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बच्चों की मां ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उनका परिवार देवरीपाडा की माउंटव्यू नाम की इमारत में रहता है। आसिफ उनका पड़ोसी है। आसिफ के बच्चे नहीं हैं। बच्चों की मां और आसिफ की पत्नी में दोस्ती है और दोनों अक्सर बातचीत करती रहती हैं। लेकिन आसिफ को यह पसंद नहीं है। आसिफ की उसकी पत्नी से अक्सर लड़ाई भी होती रहती है। शनिवार को घर के बाहर खेल रहे बच्चों को आरोपी ने इमारत की दूसरी मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया।
Created On :   1 March 2023 7:14 PM IST