हाईटेक होगी वाठोड़ा पुलिस थाने की नई इमारत

New building of Wathoda police station will be hi-tech
हाईटेक होगी वाठोड़ा पुलिस थाने की नई इमारत
फिलहाल कराए की इमारत में चल रहा थाना  हाईटेक होगी वाठोड़ा पुलिस थाने की नई इमारत

डिजिटल डेस्क,  नागपुर |  राज्य सरकार ने वाठोड़ा पुलिस थाने के लिए वाठाेडा में एक एकड़ जगह उपलब्ध कराई गई है। जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शहर के अन्य थाने जिस तरह हाईटेक है, उसी तर्ज पर इस थाने की इमारत तैयार होगी। वाठोड़ा पुलिस थाना फिलहाल किराए की इमारत में चल रहा है। 

गिट्टोबा चौक के पास बनेगी इमारत : राज्य सरकार  ने महाल स्थित एसीपी बंगला   ा को हस्तांतरित करने के बदले में वाठोड़ा पुलिस थाने के लिए एक एकड़ जगह उपलब्ध कराई है। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। वर्तमान में वाठोड़ा पुलिस थाना किराए की इमारत में है। सरकार ने वाठोड़ा परिसर में गिट्टोबा चौक के पास जगह उपलब्ध कराई है, जो वाठोडा पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। वाठोड़ा पुलिस थाना तीन साल पहले ही बना है। इस थाने की कार्यसीमा में पूर्व नागपुर, दक्षिण नागपुर के अलावा नागपुर ग्रामीण का क्षेत्र भी आता है। 

इमारत का नक्शा बनाना है 
जमीन आवंटन के बाद अब इमारत का नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। शहर के अन्य थाने जिस तरह हाईटेक है, उसी तर्ज पर इस थाने की इमारत तैयार होगी। नक्शे के साथ ही एस्टिमेट (अनुमानित खर्च) भी बनाना है। ये सारी दस्तावेजी जानकारी वाठोडा पुलिस को पुलिस आयुक्तालय में जमा करनी है। पुलिस आयुक्तालय यह जानकारी राज्य के गृह विभाग को भेजेगा। 

जरूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है
पुलिस थाने के लिए मौजा वाठोडा में जगह मिल गई है। जरूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। थाने की इमारत का नक्शा बनाना है। एस्टिमेट भी तैयार करना है। यह जानकारी पुलिस आयुक्तालय भेजी जाएगी।  -सुहास चौधरी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, वाठोड़ा पुलिस थाना
 

Created On :   28 March 2023 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story