वाकी दरगाह के समीप बोरी पर कपड़े में लिपटा मिला नवजात

By - Bhaskar Hindi |17 March 2023 11:12 AM IST
नागपुर वाकी दरगाह के समीप बोरी पर कपड़े में लिपटा मिला नवजात
डिजिटल डेस्क, सावनेर/खापरखेड़ा। खापा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाकी दरबार परिसर के समीप गंगाजी बाबा मंदिर मार्ग पर एक नीम के पेड़ के नीचे एक दिन का नवजात शिशु बोरी पर कपड़े में लिपटा हुआ मिला। किसानों ने यह देख इसकी सूचना सावनेर राकांपा अध्यक्ष किशोर चौधरी को दी। चौधरी मौके पर पहुंचे और नवजात को पाटनसावंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर-नर्स हड़ताल पर देख वहां से गाड़ी से नागपुर में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां शिशु की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। खापा पुलिस को सूचना मिलते ही थानेदार मनोज खड़से ने फरार माता-पिता की तलाश में पुलिस पथक रवाना किया है। फुटेज की मदद भी ली जा रही है। अज्ञात आरोपियों पर विविध धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच जमादार अंकुश लाखे कर रहे हैं।
Created On :   17 March 2023 11:11 AM IST
Next Story












