- Home
- /
- गड़चिरोली के सिरोंचा की 134 में से...
गड़चिरोली के सिरोंचा की 134 में से 43 शालाओं में नहीं बिजली

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। सरकारी आंकड़ों के अनुसार तहसील की 134 शालाओं में 94 स्कूल डिजिटल होने का दावा किया गया हैं, मात्र इन स्कूलों में कुल 43 स्कूल हैं, जिनमें बिजली की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है। फलस्वरूप संबंधित स्कूलों में उपलब्ध उपकरण भी अब शो-पिस बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार, तहसील में कुल 9 केंद्र कार्यरत है। इनमें 134 स्कूल चलाया जा रही है। प्रगत शैक्षणिक महाराष्ट्र कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्कूलों में अत्याधुनिक उपकरण लगाकर छात्रों को प्रभावि और उचित शिक्षा देने की मुहिम छेड़ी गयी है। इसके तहत शालाओं में कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर और विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति की गयी है। तहसील की सभी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने यह उपकरण उपलब्ध कराए हंै। सारे उपकरण बिजली पर निर्भर है। तहसील की 10 स्कूलें ऐसे हैं, जिनके बिजली के बिल विगत अनेक महीनों से भरे नहीं किये गये हंै। फलस्वरूप शाला की बिजली आपूर्ति काट दी गयी है। इन शालाओं में आदिमुत्तापुर, टेकडामोटला, सुंकरअली, मुमलकोंडा, सोमनुर (जुनी), सोमनुर (नया), आसरअल्ली, आसरअल्ली (नयी आबादी), कोत्तुर, मुत्तापुर माल आदि गांवों की शालाओं का समोवश है। इन स्कूलों में सभी सामग्री उपलब्ध हैं, लेकिन बिजली के अभाव में यह किसी के काम नहीं आ रहीं। जबकि शेष 33 स्कूलों में अब तक बिजली के कनेक्शन ही नहीं है। तहसील के 51 स्कूलों में ही बिजली की व्यवस्था है, लेकिन इन स्कूलों में भी आधुनिक संसाधनों पर छात्रों को शिक्षा नहीं दी जा रहीं है। यहां कार्यरत शिक्षक ही कम्प्यूटर पर दिन भर गेम खेलते दिखायी देते हंै।
Created On :   18 Aug 2022 4:15 PM IST












