नागपुर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, पहले दी जाएगी सूचना

No lockdown in Nagpur at present, information will be given first
नागपुर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, पहले दी जाएगी सूचना
नागपुर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, पहले दी जाएगी सूचना

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  सोशल मीडिया पर नागपुर में लॉकडाउन का मैसेज कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। कल भी दिन भर मैसेज वायरल होता रहा कि प्रशासन ने 31 जुलाई की रात 12 बजे से 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस मैसेज को लेकर शहर में हड़कंप मचा रहा। दिन भर फोन घनघनाते रहे। व्यापार जगत खासा परेशान दिखा। प्रशासन भी इस फर्जी मैसेज को लेकर नाराज दिखा। शाम तक विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार और जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे को खुलासा करना पड़ा। विभागीय आयुक्त ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर बड़े पैमाने पर अफवाह फैलाई जा रही है। जनता इस पर विश्वास न करें। लॉकडाउन करने की स्थिति में नागरिकों को चार दिन पहले सूचना दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई बैठक नहीं हुई। गलत मैसेज वायरल किया जा रहा है। ऐसे मैसेज वायरल करने वालों पर साइबर सेल के माध्यम से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निर्णय लेने समिति का गठन 
पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने लॉकडाउन के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विभागीय आयुक्त, पुलिस आयुक्त, मनपा आयुक्त व जिलाधिकारी की समिति गठित की है। इस दौरान पालकमंत्री ने स्पष्ट किया था कि अगर लॉकडाउन लगाने की नौबत आई, तो वह कम से कम 14 दिन का होगा। इसके लिए चार दिन पहले नागरिकों को सूचना दी जाएगी। विभागीय आयुक्त ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन का निर्णय नहीं हुआ है और न अभी कोई बैठक हुई है। 
 

Created On :   30 July 2020 8:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story