नागपुर जिले में रूफ टॉप सोलर पैनल को प्रतिसाद नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 40 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इसके बावजूद इसे प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इसके लिए जागरूकता का अभाव माना जा रहा है। भ्रम फैला हुआ है कि सौर ऊर्जा प्रकल्प के लिए सब्सिटी नहीं मिल रही हैै। नागपुर जिले में अब तक 11354 ग्राहकों ने रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किए हैं, जिससे 153 मेगावॉट सौर ऊर्जा का निर्माण हो रहा है। जिले में विद्युत ग्राहकों की कुल संख्या 14 लाख 49 हजार 513 है। इसमें सौर ऊर्जा का निर्माण मात्र 0.78 फीसदी लोग ही कर रहे हैं।
मिली है 40 फीसदी छूट
महावितरण के अधिकारियों का कहना है कि 3 किलोवॉट क्षमता के सौर उर्जा प्रकल्प के लिए केंद्र सरकार द्वारा 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। 3 किलोवॉट से 10 किलोवॉट के प्रकल्प के लिए 20 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। नागपुर जिले में 9072 घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं। 213 औद्याेगिक इकाइयों में व 1461 वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा प्रकल्प स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य 608 विद्युत उपभोक्ताओं ने भी सौर ऊर्जा का उपयोग शुरू किया है। राज्य में 76 हजार 808 ग्राहकों द्वारा सौर ऊर्जा का निर्माण किया जा रहा है। सोलर पैनल के जरिए राज्य में कुल 1359 मेगावॅट बिजली निर्मित हाे रही है।
77 एजेंसियां नियुक्त की गई हैं
सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के इच्छुक ग्राहक महावितरण की महाडिस्कॉम डॉट इन आई स्मार्ट वेबसाइट पर आवेदन कर प्रकल्प के लिए मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित करने के लिए महावितरण द्वारा नागपुर विभाग अंतर्गत कुल 77 एजेंसियां नियुक्त की गई हैं। वेबसाइट पर आवेदन मंजूर होने के पश्चात इन एजेंसियों के जरिए सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित किए जा सकते हैं। ग्राहकों की मदद के लिए महावितरण के प्रतिनिधियों द्वारा भी सेवा प्रदान की जा रही है।
विद्युत ग्राहक योजना का लाभ लें
सौर ऊर्जा निर्मिती से मासिक घरेलू बिजली बिल में बड़ी बचत होती है। नेटमिटरिंग के जरिए महावितरण द्वारा वर्षांत में बची हुई बिजली खरीद ली जाती है। ग्राहकांें के लिए लाभप्रद व पर्यावरण संरक्षण में मददगार इस योजना का अधिकाधिक लोगों द्वारा लाभ लिया जाना चाहिए।
-दिलीप दोडके, मुख्य अभियंता, नागपुर परिमंडल
Created On :   16 March 2023 1:25 PM IST












