अवैध शराब विक्रेताओं को थमाएंगे नोटिस 

Notice will be handed over to illegal liquor vendors
अवैध शराब विक्रेताओं को थमाएंगे नोटिस 
गांव संगठन का फैसला  अवैध शराब विक्रेताओं को थमाएंगे नोटिस 

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली) । तहसील के मिचगांव खु. में मुक्तिपथ की ओर से आयोजित मैरेथॉन स्पर्धा में 35 लोगों ने सहभाग लेकर गांव के अवैध शराब विक्रेताओं को नोटिस सौंपने का निर्णय लिया है। इस समय गांव से शराबमुक्त करने संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शराब व तंबाकूमुक्त के लिए दौड़े यह मैरेथॉन की मुख्य थीम है। इस स्पर्धा के माध्यम से गांव शराब व तंबाकूमुक्त के लिए गांव के सक्रिय युवक, महिला व पुरुष एकजुट हुए। इस समय ग्रामीणों ने गांव की अवैध शराब बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं शराब विक्रेताओं को नोटिस सौंपकर शराब बिक्री बंद करने की सूचना दी जाएगी। इस समय गांव के पुलिस पटेल समेत युवा, महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Created On :   5 April 2023 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story