जंगली हाथियों का झुंड अब आरमोरी से सटे इलाकों में पहुंचा

Now a herd of wild elephants reached the areas adjacent to Armori
जंगली हाथियों का झुंड अब आरमोरी से सटे इलाकों में पहुंचा
ईंट भट्‌ठी को किया तहस-नहस जंगली हाथियों का झुंड अब आरमोरी से सटे इलाकों में पहुंचा

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। देसाईगंज तहसील में उत्पात की अनेक घटनाओं को अंजाम देने के बाद एक बार फिर हाथियों का झुंड आरमोरी तहसील पहुंच गया है। अब इस झुंड ने तहसील मुख्यालय से सटे बर्डी क्षेत्र के खेत परिसर में प्रवेश करते हुए धान के ढेरों को नष्ट कर दिया। साथ ही ईंट भट्‌ठी को भी तहस-नहस किया। जिससे तहसील के नागरिकों में एक बार फिर दहशत का माहौल निर्माण हुआ है। वनविभाग के अनुसार, हाथियों के इस झुंड ने आरमोरी में उपद्रव मचाने के बाद देसाईगंज की ओर मार्गक्रमण शुरू कर दिया है। 

बता दें कि, ओड़िशा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने अब तक जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाया। सोमवार की रात हाथियों का झंुड देसाईगंज तहसील के ग्राम कोंढ़ाला में पहुंचा था। लोगों की सतर्कता के कारण हाथी गांव में प्रवेश नहीं कर पाए। इस दौरान हाथियों ने मूंगफल्ली और तुअर की फसलों को क्षति पहुंचाई। घटना के बाद हाथी घने जंगलों में चले गए। हाथियों का लोकेशन पता नहीं चल पाया था।   शाम हाथियों का झुंड आरमोरी से सटे बर्डी के खेत परिसर में पहुंचा।

रवींद्र दोनाड़कर नामक किसान के खेत में रखे धान के 2 ढेरों को हाथियों ने तहस-नहस कर दिया। साथ ही एक ईंट व्यापारी के खेत में पहुंचकर ईंट भट्‌ठी को भी क्षति पहुंचाई। इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद हाथी रवी-अरसोड़ा जंगल से सटे खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य मनिषा दोनाडकर, तेजस मडावी, शालिक पत्रे, कमलेश खान्देशकर ने नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता देने की मांग की। वनविभाग के अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बुधवार को हाथियांे का लोकेशन एक बार फिर देसाईगंज की ओर बढ़ते दिखाई दिया है। वनविभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। 
 

Created On :   9 Dec 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story