अब करंट बुकिंग पर नहीं मिलेगी रियायत

सुजीत गुप्ता/मुंबई । लंबी टूरी की ट्रेनों का फर्स्ट चार्ट बन जाने के बाद बची हुई सीटों पर करंट बुकिंग करने पर यात्रियों को किराए में मिलने वाली 10 प्रतिशत की रियायत अब बंद कर दी गई है। साल 2016 से भारतीय रेलवे द्वारा करंट टिकट बुकिंग पर दी जाने वाली इस रियायत को अब रेलवे ने बंद कर दिया है। यानी अब रेल यात्रियों को करंट टिकट बुक करने पर टिकट किराए का पूरा पैसा चुकाना होगा।इस रियायत को भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बिना कोई सूचना दिए 15 मार्च 2023 से बंद कर दिया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने "दैनिक भास्कर' से इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि साल 2016 में रेलवे बोर्ड ने एक आदेश पारित किया था।इस आदेश के तहत ट्रेन चलने से करीब चार घंटे पहले बनने वाले फर्स्ट चार्ट के बाद अगर ट्रेन की सीटें खाली हैं और इसमें अगर कोई यात्री करंट में रिजर्वेशन कराता हैतो उसे टिकट आरक्षण में 10 प्रतिशत की रियायत मिलती थी। उदाहरण के तौर पर जैसे ट्रेन संख्या 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर तक का700 रुपए है, तो ट्रेन के प्रस्थान करने से 4 घंटे पहले चार्ट बन जाने के बाद बची हुई सीट की करंट बुकिंग करने पर 10 प्रतिशत रियायत के बाद रेल यात्री को स्लीपर टिकट के लिए630 रुपए ही देने पड़ते थे। इसी तरह "दैनिक भास्कर' ने पश्चिम रेलवे की ट्रेन संख्या 12933 कर्णावती एक्सप्रेस में भी 17 मार्च को चार्ट बन जाने के बाद कंरट बुकिंग में मुंबई से सूरत के बीच चेयर कार में बची सीटों का किराया चेक किया तो 460 रुपए दिखा रहा था जबकि पहले यह किराया 10 प्रतिशत रियायत के साथ 414 रुपए होता था।लेकिन अब इस रियायत को रेलवे ने बंद कर रेल यात्रियों को करंट बुकिंग पर दी जाने छूट को झटका दिया है। इस संबंध में अब रेलवे बोर्ड द्वारा 13 मार्च को पत्र जारी कर सभी जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि अब चार्ट बन जाने के बाद दी जाने वाली रियायत खत्म कर दी गई है । यह आदेश 15 मार्च से लागू हो चुका है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी इस आदेश की कॉपी "दैनिक भास्कर' के पास है।
"फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों में फर्स्ट चार्ट बन जाने के बाद बची हुई सीटों की करंट टिकट बुकिंग पर बेसिक किराए में 10 फीसदी रियायत देने की सुविधा थी। अब यह छूट बंद कर दी गई है। हालांकि इसका असर सभी ट्रेनों पर नहीं होगा।'
अनिल जैन, मध्य रेलवे के उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
Created On :   18 March 2023 1:34 PM IST












