अब चिकित्सा उपकरणों में ‘मेड इन इंडिया’ का किया जा रहा प्रयास : गडकरी

Now efforts are being made to Made in India in medical devices: Gadkari
अब चिकित्सा उपकरणों में ‘मेड इन इंडिया’ का किया जा रहा प्रयास : गडकरी
17वीं महानिओकॉन परिषद अब चिकित्सा उपकरणों में ‘मेड इन इंडिया’ का किया जा रहा प्रयास : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इलाज के लिए जरूरी दवाएं और चिकित्सा उपकरण के लिए आज भी देश दूसरे देशों पर निर्भर है। इसके कारण इन सामग्रियों की किमतें भी अधिक देनी पड़ती हैं। दवाएं और उपकरण दोनों देश में ही तैयार हो सकते हैं। इसलिए सरकार चिकित्सा उपकरण व दवाएं ‘मेड इन इंडिया’ करने की दिशा में प्रयासरत है। यह बात केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कही। महानिओकॉन पश्चिम विभाग की दूसरी और महाराष्ट्र की 17 वीं परिषद का उद्घाटन गडकरी के हाथाें हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे शहर को संतरानगरी के नाम से दुनिया में पहचान मिली है। अब इसे दुनिया का सुंदर शहर व आने वाले समय में मेडिकल हब बनाने का सपना है। इससे शहर का नाम शीर्ष पर होगा। यहां हर रोज समीपस्थ राज्यों से हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं।

कोरोनाकाल के दौरान हुई समस्याओं को देखते हुए यहां स्वास्थ्य सेवा में सुधार की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। इसलिए सेवा संस्थानाें, राज्य व केंद्र सरकार के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर व अधिक क्षमतावान बनाने तथा मेडिकल, मेयो, सुपर स्पेशालिटी जैसी सेवा सुविधाएं जिला व तहसील स्तर पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। देश में ही चिकित्सा उपकरण तैयार करने के अलावा स्थानीय स्तर पर दवाओं का निर्माण करने के लिए आवश्यक सभी अनुमति दी जाने पर कम दाम में दवाएं तैयार होंगी। दवाओं के दाम आम लोगों की पहुंच में होंगे। अंग प्रत्यारोपण की सुविधाएं कम होने से परेशानी हो रही है। इसलिए यहां प्रत्यारोपण व्यवस्था उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है।  

 

Created On :   25 Oct 2021 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story