अब अमरावती शहर में मिला इन्फ्लूएंजा बी विक्टोरिया का मरीज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर और जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही थी। शहर और जिले के विविध अस्पतालों से संगाबा अमरावती विद्यापीठ की लैब में जांच के लिए भेजे जानेवाले स्वैब में कोरोना संक्रमितों के साथ शनिवार तक इन्फ्लुएंझा एच 3 एन 2 के मरीज पाए जाते थे। किंतु मंगलवार को इस लैब में भेजे गए 147 संदिग्धों के स्वैब की जांच में एक नए वैरिएंट का मरीज पाया गया, जिसे इन्फ्लुएंजा बी विक्टोरिया कहा जाता है। इसके साथ ही अमरावती जिले में फिलहाल 34 कोरोना संक्रमित विलीगीकरण में रखे गए हंै तथा अब तक पाए गए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 7 हजार 186 पर पहुंचा है।
संगाबा अमरावती विद्यापीठ की लैब से मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व अमरावती मनपा क्षेत्र में नवाथे से अकोली रोड परिसर में अब तक एच 3 एन 2 के पांच संक्रमित पाए गए। मंगलवार को विविध अस्पतालों से प्राप्त स्वैब की जांच करने पर 71 स्वैब की जांच में छह कोरोना संक्रमित के साथ ही इन्फ्लुएंजा बी विक्टोरिया का भी एक संक्रमित पाया गया है। संगाबा विद्यापीठ की लैब में संक्रमितों की यह जानकारी जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय को भेज दी है। जिला अस्पताल के वार्ड नं. 10 में एच 3 एन 2 के पाए जानेवाले मरीजों के लिए विलगीकरण कक्ष स्थापित किया गया है। वहां वर्तमान में पांच मरीजों पर उपचार चल रहा है। इस विशेष कक्ष की क्षमता 30 बेड की बताई गई है।
Created On :   22 March 2023 4:07 PM IST











