नागपुर में अब ब्लैक फंगस का प्रकोप, जिले में एक दिन में 12 मौत

Now outbreak of black fungus in Nagpur, 12 deaths in a day in the district
नागपुर में अब ब्लैक फंगस का प्रकोप, जिले में एक दिन में 12 मौत
नागपुर में अब ब्लैक फंगस का प्रकोप, जिले में एक दिन में 12 मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के बाद नागपुर में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का प्रकोप शुरू है। सोमवार को नागपुर जिले में इस बीमारी से 12 मरीजों की मौत हुई है। इसे मिलाकर अब तक 97 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पूर्व विदर्भ के 6 जिलों में मृत्यु की संख्या 102 पर पहुंच गई है।

निजी अस्पतालों में किया जा रहा था उपचार
सोमवार को हुई 12 मौत निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई। नागपुर जिले में सोमवार को 26 और नागपुर संभाग में 5 नए मरीज सामने आए। पूरे नागपुर संभाग में मरीजों की संख्या 1294 हो चुकी है, जिसमें नागपुर जिले के 1097 मरीज शामिल हैं। भंडारा में सोमवार तक 13 मरीज मिले हैं। गोंदिया में 34 मरीज मिले और 3 की मौत हुई। चंद्रपुर में 69 मरीज मिले हैं और 1 की मौत हुई। गड़चिरोली में कोई मरीज नहीं मिले। वर्धा में 81 मरीज आए और 1 की मौत हुई। विभाग में 877 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। इसमें से 813 नागपुर जिले के हैं। नागपुर के 513 मरीजों सहित विभाग में 547 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। नागपुर विभाग में 656 मरीजों का इलाज जारी है। जिसमें नागपुर जिले के 487 मरीजों का समावेश है। 

Created On :   1 Jun 2021 4:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story