जिला परिषद स्कूलों में अब "विनोबा एप'

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद व ओपन लिंक्स फाउंडेशन के सहयोग से जिला परिषद के शिक्षा विभाग में विनोबा एप उपयोग किया जाएगा। एप के माध्यम से जिप स्कूलों से संबंधित संपूर्ण जानकारी संकलित की जाएगी। एप पर अमल करने के लिए सीईओ सौम्या शर्मा, लिंक्स फाउंडेशन के संजय डालमिया के बीच सामंजस्य करार हुआ। विनोबा एप सूचना व तकनीकी पर आधारित एप है। ग्रामीण शिक्षकों के सामूहिक उपक्रम, प्रकल्प, शिक्षा साधन, शिक्षकों की विशेषता एप शेयर की जाएगी। उससे प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षकों पर अच्छे उपक्रम चलाने में मदद मिलेगी।
समय की बचत होगी
शिक्षकों के दैनिक काम से समय की बचत कर शैक्षणिक काम करने में आसानी होगी। एप में शिक्षक अपने काम शेयर करेंगे। उसमें से अच्छी बातों से दूसरे शिक्षकों को सिखने का अवसर मिलेगा। अच्छे काम के लिए शिक्षक को पुरस्कृत करने में आसानी होगी।
Created On :   16 Feb 2023 2:14 PM IST