अब जिले के हर गांव में बनेगा गोदाम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश किसानों के पास कृषि उपज रखने के लिए गोदाम की सुविधा नहीं रहने से किसानों को बाजार में कृषि माल के उचित दाम मिलने से पहले ही गोदाम के अभाव में कृषि माल को बाजार में बेचना पड़ता है। जिससे राज्य की शिंदे व फडणवीस सरकार ने हर गांव में गोदाम बनाने के लिए “गांव वहां गोदाम’ योजना पर अमल करने अभ्यास समिति गठित करने के आदेश दिए है।
राज्य सरकार के सहकार पणन व वस्त्रोद्योग विभाग ने सोमवार 13 मार्च को एक शासन आदेश जारी कर किसानों को खेती प्रक्रिया व कृषि विषय साधन सामग्री जमा करने के लिए विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में सभी जरूरी सुविधाओं के साथ गोदाम बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन था। कृषि प्रक्रिया के बाजारपेठ में सुधार करने के लिए और कृषि माल को गुणवत्ता को प्रोत्साहन देने, वित्त आपूर्ति व विपणन कर्ज की सुविधा उपलब्ध कर खेती माल का होनेवाला दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से “गांव वहां गोदाम’ इस योजना पर अमल करना विचाराधीन था। जिसके लिए अभ्यास समिति गठीत करने के आदेश दिए गए है। अभ्यास समिति के अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक रहेंगे। जबकि अभ्यास समिति के सदस्यों में कृषि विभाग का प्रतिनिधि, राजस्व विभाग का प्रतिनिधि, ग्राम विकास विभाग के प्रतिनिधि, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग का प्रतिनिधि, वित्त विभाग का प्रतिनिधि, खाद्यान्य व नागरी विभाग का प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा।
Created On :   14 March 2023 4:14 PM IST












