15 मई तक और बढ़ेगी मरीजों की संख्या : मुंढे

Number of patients will increase by 15 May: Munde
15 मई तक और बढ़ेगी मरीजों की संख्या : मुंढे
15 मई तक और बढ़ेगी मरीजों की संख्या : मुंढे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। केंद्र व राज्य सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार नागपुर शहर में 15 मई तक कोरोना की संख्या और बढ़ सकती है। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने कहा कि शहर में विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए तीसरा लॉकडाउन लागू किया गया है। इसमें अब कुछ मामलों में शिथिलता दी गई है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोविड-19  की स्थिति को ध्यान में रखकर संबंधित शिथिलता देने बाबत चरणबद्ध तरीके से अगला आदेश जारी किया जाएगा। इस शिथिलता के बाबत नये सिरे से किसी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी का पालन करना अनिवार्य किया गया है। सभी काम नियमों के तहत ही चलेंगे।

Created On :   5 May 2020 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story