नागपुर में ऑड-ईवन व्यवस्था बंद, 11 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें 

Odd-Even system closed in Nagpur, shops will open only till 11 oclock
नागपुर में ऑड-ईवन व्यवस्था बंद, 11 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें 
नागपुर में ऑड-ईवन व्यवस्था बंद, 11 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए शहर में सरकार के आदेश के बाद पाबंदियों को और सख्त कर दिया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल दवा दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें अब मंगलवार से सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी। राज्य सरकार के इस निर्णय पर नागपुर में भी दूध और फल विक्रेताओं को दो पारी में दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने  नोटिफिकेशन जारी कर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देश अनुसार 16 अप्रैल को दुकानों के लिए जारी ऑड-ईवन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब नए नियमानुसार दुकानों को खोलना और बंद करना होगा। 

ये नियमित शुरू रहेंगे 

वैद्यकीय सेवा, मेडिकल स्टोर्स
मीडिया सेवा
पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी 
सभी प्रकार की परिवहन सेवा
50 प्रतिशत क्षमता के साथ
माल परिवहन सेवा
निर्माणकार्य
बैंक व पोस्ट सेवा 
वैक्सीनेशन व जांच केंद्र 
अत्यावश्यक सेवा के उद्योग व कल-कारखाने 

ये सुबह 7 से 11 बजे तक  

किराना दुकान, बेकरी दुकान 
सब्जी व रास्ते के हाथठेले 
चिकन, मटन, अंडे, मांस की दुकानें 
पशु खाद्य की दुकानें 
ऑप्टिकल्स की दुकानें 
खाद व बीज की दुकानें 
दूध व फल बिक्री (सुबह 7 से 11 और शाम 5.30 से 7.30 बजे तक) 
निवास के लिए होटल, लॉज (50%क्षमता पर) सिर्फ होटल में निवासी ग्राहकों के लिए किचन शुरू रख सकते हैं।

सप्ताह में दो दिन खुलेगा कलमना अनाज बाजार
दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण कलमना धान्यगंज अाढ़तिया मंडल ने सप्ताह में केवल 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को मंडी खोलने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि कलमना मंडी में भीड़ बढ़ती ही जा रही है। यहां के बहुत से व्यापारी कोरोना संक्रमित हाे चुके हैं। ऐसे में मंडल ने खुद ही सप्ताह में दो दिन मार्केट खोलने का निर्णय लिया है। मंगलवार और शुक्रवार को मंडी में भीड़ कम रहती है।    

Created On :   20 April 2021 5:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story