बीपीएल कार्ड के लिए 15 वर्षों से भटक रहा वृद्ध

old man wandering for bpl card for 15 years
बीपीएल कार्ड के लिए 15 वर्षों से भटक रहा वृद्ध
पन्ना बीपीएल कार्ड के लिए 15 वर्षों से भटक रहा वृद्ध

डिजिटल डेस्क,पन्ना। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वृद्ध, दिव्यांग और असहाय नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे वह कठिनाई मुक्त जीवन जी सकें लेकिन कुछ भ्रष्ट और रिश्वत को अधिकारी इन योजनाओं में बाधा बने हुए हैं। ऐसे ही अधिकारियों की मनमानी की वजह से एक वृद्ध 15 वर्षों से बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिए भटक रहा है लेकिन आज भी उसके हाथ खाली हैं आज कलेक्टर कार्यालय पन्ना में शिकायती आवेदन पर वृद्ध मूलचंद उम्र 75 वर्ष ने बताया कि जब वह 60 वर्ष का हुआ और शरीर कमजोर पडऩे लगा मजदूरी नहीं कर पाने की वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया तब वह है बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन लेकर पहुंचा लेकिन अधिकारी यहां से वहां भटकाते रहे। नगर परिषद में उससे 15000 रूपए रिश्वत की मांग की गई जो नहीं दे सका जिससे उसका आज दिनांक तक बीपीएल कार्ड नहीं बन सका और वह आज भी भटक रहा है अधिकारियों को आवेदन सौंपने पर अभी तक उसका आवेदन पेडिंग पडा हुआ है।

Created On :   25 Feb 2023 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story