मनपा एक्सन मोड पर, 20 बकाएदारों की संपत्ति की अपने नाम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर मनपा एक्सन मोड पर, 20 बकाएदारों की संपत्ति की अपने नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धंतोली जोन कार्यालय अंतर्गत 21 बकाएदारों की संपत्ति की नीलामी के दौरान सिर्फ एक संपत्ति पर बोली लगाई गई। संपत्ति को नीलामी से बचाने के लिए सिर्फ एक बकाएदार सामने आया, जिसने जुर्माने सहित अन्य शुल्क का भुगतान कर अपनी संपत्ति को नीलाम होने से बचाया। अन्य 20 संपत्तियों पर किसी ने बोली नहीं लगाई, जिसके बाद मनपा ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर इन संपत्ति को अपने नाम कर लिया। इस नीलामी कार्यवाही में सहायक आयुक्त किरण बगडे, सहायक अधीक्षक विकास रायबोले, कर निरीक्षक धोंगडे, रामटेककर, मलिक व चेपे उपस्थित थे।
नीलामी के लिए विज्ञापन जारी किया था
सहायक आयुक्त, सहा. अधीक्षक ने कुछ दिन पहले समाचार-पत्रों में 21 संपत्ति पर 18.45 लाख रुपए बकाया के लिए नीलामी का विज्ञापन जारी किया था। इस अनुसार संबंधित संपत्ति धारक सहित हितचिंतकों को कर भुगतान करने का आह्वान किया गया था। बोली धारकों को उक्त संपत्ति का विवरण नीलामी अनुसार शर्त व नियमों की जानकारी देकर 10 हजार रुपए भुगतान कर नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने को कहा था। इस अनुसार कुछ नागरिक उपस्थित हुए, किन्तु नीलामी प्रक्रिया में किसी ने बोली नहीं लगाई।

अतिरिक्त समय में भी सुध नहीं
संपत्ति की सार्वजनिक नीलामी की घोषणा करने के बाद 15 मिनट का समय दिया गया। इस दौरान भी कोई इच्छुक सामने नहीं आया। नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के पहले कुल 21 संपत्ति धारकों में से सिर्फ एक संपत्ति धारक ने कुल 1,72,38 रुपए की शास्ती, वारंट फी, िवज्ञापन खर्च सहित बकाया राशि का भुगतान किया। शेष 20 संपत्तियों के सार्वजनिक नीलामी द्वारा बिक्री की घोषणा की गई। लेकिन बोली लगाने में कोई नागरिक इच्छुक नहीं होने से 15 मिनट का और समय दिया गया। फिर भी कोई सामने नहीं आया, जिसके बाद नाममात्र दर पर आयुक्त मनपा के नाम पर संपत्ति होने की घोषणा सहायक आयुक्त धंतोली ने की।

मंगलवारी में संपत्ति धारकों पर वारंट, जब्ती की कार्रवाई
मुख्य संवाददाता | नागपुर
मंगलवारी जोन अंतर्गत िझंगाबाई टाकली में अरविंद चांडक, श्याम चांडक व अन्य संपत्ति धारकों द्वारा कर बकाया भुगतान नहीं करने पर मंगलवार को जब्ती की कार्रवाई कर भूखंड जब्त किया गया। उक्त भूखंडों पर 53.01 लाख रुपए का बकाया है। जोन के सहायक आयुक्त विजय हुमणे ने कहा कि कर बकाया भुगतान नहीं करने पर भूखंड की नीलामी पद्धति से बिक्री कर बकाया रकम वसूली जाएगी। जब्ती कार्रवाई मंगलवारी जोन के सहायक आयुक्त विजय हुमणे, सहा. अधीक्षक अजय परसतवार, कर निरीक्षक प्रवीण तंत्रपाले, पंकज लाड, जितेंद्र मसराम, प्रशांत चौधरी, प्रणय लांजेवार, उमेश गौरे आदि ने की।

Created On :   30 March 2023 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story