जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के पहले दिन ९८९ परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 

On the first day of the district level Olympiad exam, 989 candidates took the exam
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के पहले दिन ९८९ परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 
पन्ना जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के पहले दिन ९८९ परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र जारी के लिए कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षाओं  का जिला मुख्यालय पन्ना में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ आगरा मोहल्ला तथा शासकीय मनहर  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। २३ फरवरी को संपन्न हुई जिला स्तरीय ओलंपियाड की परीक्षाओं में नामांकित कुल १०११ छात्र-छात्राओं में से ९८९ परीक्षार्थी छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक परीक्षा में शािमल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक २ में कक्षा २-३ एवं ३-४ के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड परीक्षा के तहत अंग्रेजी विषय  के प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया  कक्षा २ व३ की परीक्षा की सुबह ११ बजे से १२:३० बजे तक आयोजित की गई इसके लिए नामांकित कुल २५२ परीक्षार्थियों में २४५ परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित तथा ०७ अनुपस्थित रहे। कक्षा ४-५ कीभी अंग्रेजी की परीक्षा दोपहर २ बजे से ०३:३० बजे तक आयोजित की गई जिसमें नामांकित कुल २५४ परीक्षार्थियों में से २४५ उपस्थित ०७ अनुपस्थित रहे। माध्यमिक कक्षाओं ६,७,८ के लिए प्रश्नमंच एवं हिन्दी प्रश्नपत्र का आयोजन परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया।

कक्षा ६,७,८ के प्रश्नमंच विषय की परीक्षा ११ बजे से १२:३० बजे तक आयोजित हुई जिसमें नामांकित कुल २५३ परीक्षार्थियों में से २५० उपस्थित तथा ०३ अनुपस्थित रहे। ६,७,८ के हिन्दी विषय की परीक्षा दोपहर ०२ बजे से ३:३० बजे तक किया गया जिसमें नामांकित कुल २५२ परीक्षार्थियों मे से २४७ उपस्थित तथा ०५ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले के ६३ संकुल केन्द्र से जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के लिए चयनित परीक्षार्थियों को नि:शुल्क रूप से वाहन उपलब्ध करवाते हुए परीक्षा केन्द्र तक पहँुचाकर उन्हें परीक्षा में सम्मलित कराया गया साथ ही साथ नास्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई साथ ही साथ परीक्षार्थियों को वापस भेजने की भी व्यवस्था की गई आज २३ फरवरी को संपन्न हुई ओलंपियाड परीक्षाओं का निरीक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र से नियुक्त प्रेक्षक एवं उपप्रबंधक राज्य शिक्षा केन्द्र मेजर उसमान खान द्वारा किया गया। साथ ही साथ बेहतर व्यवस्थाओं एवं परीक्षार्थियों की बेहतर उपस्थित पर उनके द्वारा सराहना की गई राज्य शिक्षा  केन्द्र नियुक्त प्रेक्षक के साथ डीपीसी सहित अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा संचालन व्यवस्थाओ की जानकारी प्राप्त की। राज्य शिक्षा केन्द्र नियुक्त प्रेक्षक के साथ उनके निरीक्षण कार्य में बीआरसी पवई डॉ. रविन्द्र सिंह ने डॉ. अरविन्द सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। 

आज माध्यमिक कक्षाओं की तीन विषयों की होगी ओलंपियाड परीक्षा
२४ फरवरी को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा ६,७,८ के विषय अनुसार चयनित परीक्षार्थियो के लिए ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें ११ बजे से १२:३० बजे अंग्रेजी दोपहर २ बजे से ०३:३० बजे तक विज्ञान तथा ४ बजे से ५:३० बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसमें जिले में स्थित प्रत्येक संकुल केन्द्रों से चयनित माध्यमिक कक्षाओं के ०४-०४ विद्यार्थी कुल १२ विद्यार्थी शामिल होगें। विद्यार्थियों को संकुल केन्द्रों से जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहँुचाने और वापस भेजने के लिए संकुल केन्द्रों में दो-दो वाहन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वाहन में एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका की व्यवस्थाओं के संबंध ड्यूटी लगाई है।

Created On :   24 Feb 2023 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story