चंद्रपुर जिले में मात्र 0.71 प्रतिशत बुआई

चंद्रपुर जिले में मात्र 0.71 प्रतिशत बुआई
अच्छी बारिश का इंतजार चंद्रपुर जिले में मात्र 0.71 प्रतिशत बुआई

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। इस वर्ष मानसून पूर्व व मानसून की बारिश देरी से आने के कारण कृषि कार्य प्रभावित हुए हैं। धान उत्पादक चंद्रपुर जिले में अब तक मात्र 0.71 प्रतिशत ही बुआई कार्य हुए हंै। अधिकांश तहसीलों के किसान जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे हैं, जहां बुआई हुई वहां आवश्यक बारिश नहीं होने के चलते किसानों पर दोबारा बुआई करने का संकट मंडरा रहा है। जिले में धान, सोयाबीन, कपास, तुअर व अन्य फसलें इस तरह से औसत 4 लाख 45 हजार 996 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई होती है। पिछले वर्ष 4 लाख 69 हजार 537 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई थी। इस वर्ष 23 जून तक 1 हजार 426 हेक्टेयर क्षेत्र में धान और 1 हजार 743 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बुआई हुई है। अन्य फसलों की अब तक बुआई नहीं हुई है।  

क्या कहता है कृषि विभाग
इस संबंध में चंद्रपुर कृषि विभाग का कहना है कि, ग्रीष्मकालीन धान खेत से निकल चुका है। खरीफ मौसम के लिए खेत जुताई कार्य जोरों पर शुरू है। जमीन तैयार हो रही है। राेपवाटिका की तैयारी चल रही है। जिले के कुछ तहसीलों में धान फसल के पौधों की र्नसरी डाली गई है। सोयाबीन की बुआई अब तक नहीं हुई है। कपास की बुआई चंद्रपुर व राजुरा ये दो तहसील छोड़ दी जाए तो अन्य तहसीलों में बुआई होनी बाकी है। इसके अलावा तुअर व अन्य फसलों की बुआई भी बाकी है।

अब तक सिर्फ 10 दिन हुई वर्षा
जिले में 1 से 23 जून के बीच सिर्फ 10 दिन बारिश के रहे हैं। अब तक औसत 183.50 मिमी बारिश हुई। गुरुवार को जिले के कुछ तहसीलों में उष्ण व बदरीला मौसम रहा। कृषि विभाग ने अपील की है कि, जब तक परिसर में आवश्यक बारिश नहीं होती तब तक बुआई करने से बचे। 
 

Created On :   24 Jun 2022 10:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story