मर्यादा में रहकर ही सरकारी नीतियों का करते हैं विरोध

Opposing government policies only by staying within limits: MP Patel
मर्यादा में रहकर ही सरकारी नीतियों का करते हैं विरोध
प्रफुल पटेल बोले मर्यादा में रहकर ही सरकारी नीतियों का करते हैं विरोध

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। हम इस समय विपक्ष मंे है और सरकार की गलत नीतियांे के खिलाफ खुलकर विरोध भी करते हैं। लेकिन हम मर्यादा में रहकर ही यह सब करते हैं। तोड़फोड़ एवं िहंसक विरोध करना हमारी न तो संस्कृति है और न शैली। इस तरह का बेबाक जवाब पत्रकारों को सांसद प्रफुल्ल पटेल ने दिया। वे उनके ही निवासस्थान पर आयोजित पत्र परिषद में बोल रहे थे। मविआ के विस्तार पर पूछे गए सवाल पर पटेल ने जवाब देते हुए बताया कि, महाविकास आघाड़ी मंे फिलहाल शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी का समावेश है। इसके अलावा शेकाप, सपा एंव कम्युनिस्ट पार्टियां भी हमारी सहयोगी है। लेकिन भविष्य में महाविकास आघाड़ी मंे कौन-कौन से दल शामिल होंगे ? या इसका विस्तार कैसा होगा इस विषय में फिलहाल कुछ कहना कठिन है।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध मंे पूछे गए एक सवाल के जवाब मंे पटेल ने कहा कि यह कांग्रेस का आयोजन है और राज्य मंे यात्रा के दौरान हमारी पार्टी को भी निमंत्रण दिया गया था। जिसके बाद हमारी पार्टी के नेता जयंत पाटील एवं सुप्रिया सुले भी नांदेड़ में उनके साथ पहुंचे एवं समर्थन किया।

 रेलवे की समस्याआंे के विषय मंे पूछे गए एक सवाल के जवाब मंे उन्हांेने  कहा कि केंद्रीय मंत्री रहने के दाैरान रेलवे में गोंदिया का महत्व बढ़ाने का उन्हांेने लगातार प्रयास किया। जिसके चलते कुछ ट्रेने गांेदिया से शुरू हुई एवं इस मार्ग से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनांे का स्टॉपेज गोंदिया में है और भविष्य मंे भी क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने का हम अपने स्तर पर प्रयास करते रहेंगे। धान उत्पादक किसानांे को बोनस देने की सरकार की घोषणा पर उन्हांेने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के समय 2 वर्षो तक किसानांे को 700 रुपए क्विंटल की दर से बोनस दिया गया। वर्तमान मंे घोषित किया गया बोनस उससे कम है। समर्थन मूल्य के विषय मंे बताते हुए उन्होंने कहा कि संसद मंे भी हमने इस मुद्दे को रखा था। जिसमें सरकार को बताया कि देश के अलग-अलग राज्यांे मंे धान उत्पादक किसानांे की स्थिति एवं लागत अलग-अलग हैं। समर्थन मूल्य घोषित करते समय इसका भी विचार किया जाना चाहिए। गांेदिया-भंडारा नगर परिषद चुनाव के संबंध मंे पूछे गए सवाल के जवाब मंे पटेल ने कहा कि जब चुनाव घोषित होंगे तब देखा जाएगा। पत्र परिषद मंे पूर्व विधायक राजंेद्र जैन, जिला राकांपा अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर भी उपस्थित थे।

Created On :   21 Jan 2023 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story