सरकारी कर्मचारी की मृत्यु पर एकमुश्त रकम या पेंशन का विकल्प

By - Bhaskar Hindi |18 March 2023 9:49 AM IST
महाराष्ट्र सरकारी कर्मचारी की मृत्यु पर एकमुश्त रकम या पेंशन का विकल्प
डिजिटल डेस्क, मुंबई । महाराष्ट्र सरकार अपने कर्मचारी के मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को एकमुश्त रकम या पेंशन का विकल्प देगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी है। मौजूदा व्यवस्था में सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत कर्मचारी के सर्विस में रहते मृत्यु होने पर एकमुश्त 10 लाख रुपए देती है। सूत्रों के मुताबिक यदि परिवार पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो एकमुश्त रकम का प्रावधान खत्म हो जाएगा। कैबिनेट का फैसला ऐसे वक्त आया है, जब राज्य के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए 14 मार्च से हड़ताल पर हैं, जिसमें कर्मचारी को आखिरी सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलता है।
Created On :   18 March 2023 9:49 AM IST
Next Story












