- Home
- /
- रोजगार के लिए आक्रोश, 40...
रोजगार के लिए आक्रोश, 40 आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। वरोरा तहसील के एकोना वेकोली खदान में काम करनेवाली महालक्ष्मी कन्स्ट्रक्शन कंपनी में स्थानीय भूमिपुत्राें को रोजगार दिया जाए, इस मांग के लिए मनसे नेता मनदीप रोडे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। इस मामले में मनसे नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण ऐसे करीब 40 लोगों पर वरोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। इसके बाद उन्हें सूचना पत्र देकर जवाब दर्ज कर छोड़ा गया। गरीब, जरूरतमंद स्थानीयों को रोजगार मिले, इसके लिए न्यायोचित मार्ग से आंदोलन कर कंपनी ने दबाव तंत्र का उपयोग कर आंदोलनकर्ताओं पर जानबुझकर झूठा मामला दर्ज किया। बावजूद न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा, ऐसा रोडे ने कहा।
एकोना वेकोलि में कार्यरत कंपनी में काम मिले, इसके लिए स्थानीय एकोना, मार्डा के बेरोजगारों का दर-दर भटकना शुरू है। स्थानीय को छोड़ दूसरे राज्य के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। भूमिपुत्रों को रोजगार दिया जाए, इसके लिए संबंधीतों से पत्राचार जारी था। बावजूद अनदेखी करने से मनसे ने नागरिकों के साथ कंपनी के सामने आंदोलन किया। इस समय खेतमजदूर, ग्रामीणों के प्रतिनिधि, वेकोलि अधिकारी, महालक्ष्मी कंपनी के अधिकारी के साथ-साथ आंदोलनकर्ताओं की मांग संबंध में उपविभागीय अधिकारी वरोरा के कार्यालय में बैठक हुई। आश्वासन देने से आंदोलन पीछे लिया गया। इस बीच करीब 40 लोगों पर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। प्रशासन ने एक तो बेरोजगार युवा, प्रकल्पग्रस्तों को काम दे अन्यथा आत्महत्या की अनुमति दे, ऐसा ज्ञापन राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जिलाधिकारी के साथ विविध विभाग के 40 सक्षम अधिकारियों को दिया जाएगा, यह बात रोडे ने कही है।
Created On :   14 Feb 2022 3:18 PM IST












