पहाड़ीखेरा को मिली नवीन पुलिस चौकी भवन की सौगात आम आदमी की हर संभव समस्याओं का निराकरण किया जायेगा-मंत्री!

Paharikhera got the gift of new police outpost building, all possible problems of the common man will be resolved- Minister!
पहाड़ीखेरा को मिली नवीन पुलिस चौकी भवन की सौगात आम आदमी की हर संभव समस्याओं का निराकरण किया जायेगा-मंत्री!
समस्याओं का निराकरण पहाड़ीखेरा को मिली नवीन पुलिस चौकी भवन की सौगात आम आदमी की हर संभव समस्याओं का निराकरण किया जायेगा-मंत्री!

डिजिटल डेस्क | पन्ना प्रदेश के खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामीण आंचलो का भ्रमण कर लोगों की समस्यायें सुनी और अनेक कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होने संबोधित करते हुये कहॉ कि क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर प्रयास किया जायेगा। मंत्री श्री सिंह द्वारा ग्राम दमचुआ में ग्राम दमचुआ से बृजपुर सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

यह सड़क खनिज प्रतिष्ठिान मद से स्वीकृत की गई है। 30 लाख रूपये की लागत से सड़क के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोग सुविधा जनक बारह मासी सड़क से जुड़ जायेंगे। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 15 वित्त आयोग मद से ग्राम दमचुआ में सीमेन्ट, कंकरीट मार्ग का भूमि पूजन किया गया।

इसी प्रकार ग्राम पटकनटोला ग्राम पंचायत गजना में सी0सी0 रोड का भूमि पूजन किया गया। इन सड़को के निर्मित हो जाने से लोगों को कीचड़ से निजात मिल जायेगा। जिससे हर मौसम में आने जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्र में उन्होंने चौपाल लगा कर आम जनता की समस्यायें सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। सम्पन्न हुये कार्यक्रमों में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धरमराज मीणा, जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story