बड़े वाहनों के कलपुर्जे निकलकर बेच देते थे कबाड़ी को, तीन गिरफ्तार

Parts of big vehicles were sold and sold to scrap, three arrested
बड़े वाहनों के कलपुर्जे निकलकर बेच देते थे कबाड़ी को, तीन गिरफ्तार
बड़े वाहनों के कलपुर्जे निकलकर बेच देते थे कबाड़ी को, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बेलतरोड़ी पुलिस ने कबाड़ी सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मो. रिजवान उर्फ अरमान माे. जमाल अंसारी निवासी टेका, न्यू बस्ती,  पांचपावली,  खाजा पाशा अहमद शेख  माजरी  यशोधरा नगर और दिनेश उर्फ पप्पू सूरजलाल शाहू प्लाट नं.-88 बिनाकी मंगलवारी, यशोधरा नगर निवासी है। आरोपियों से पुलिस ने इलेक्ट्रिक केबल, चोरी के समय उपयोग किए गए दो टाटा एस वाहन, दोपहिया वाहन सहित करीब 8 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त किया है। बेलतरोडी के थानेदार विजय आकोत के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक विकास मनपिया व सहयोगियों ने कार्रवाई की। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबिका नगर नरसाला रोड निवासी मंगेश गुड़धे ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि, बेलतरोड़ी थाने में 23 से 26 अक्टूबर के दरमियान रेवती नगर बेसा से महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था।  इस दौरान अज्ञात चोर करीब 55 हजार रुपए का केबल तार चुरा ले गया। मंगेश की शिकायत पर बेलतरोडी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मोहम्मद रिजवान उर्फ अरमान अंसारी  और  खाजा पाशा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने केबल तार चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उनका यह माल कबाड़ी दिनेश शाहू बिकवाने में मदद करता है। 

आरोपी पर 20 अपराध दर्ज हैं : आरोपी मो. रिजवान को केबल तार चोरी करने में महारत हासिल है। वह सिर्फ केबल तार ही चोरी करता है। इस पर तकरीबन 20 अपराध दर्ज हैं। यह धंतोली थाने का वांछित आरोपी है। पप्पू शाहू की कबाड़ क्षेत्र में अच्छी पकड होने के कारण केबल तार को आसानी से बेच डाला करता था। इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि, इन्होंने और कहां-कहां चोरी की घटनाआंे को अंजाम दिया है। 

Created On :   30 Oct 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story