गाड़ियों में भी कैमरों की नजर में रहेंगे यात्री

Passengers will be under the watch of cameras in trains too
गाड़ियों में भी कैमरों की नजर में रहेंगे यात्री
नागपुर गाड़ियों में भी कैमरों की नजर में रहेंगे यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अभी तक स्टेशन परिसर में ही यात्रियों पर कैमरों की नजर रहती थी, लेकिन अब चलती ट्रेन में भी यात्रियों पर कैमरों की नजर रहने वाली है। इससे चलती गाड़ी में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। वर्तमान में मध्य रेलवे नागपुर मंडल की विदर्भ एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस व अमृतसर एक्सप्रेस के कुछ नए कोच में कैमरे लगाए गए हैं। दरअसल यह नए कोच हैं, जिन्हें रिप्लेस किया गया है। बताया गया कि जैसे-जैसे गाड़ियों के कोच रिप्लेस होंगे, वैसे-वैसे कैमरे वाले कोच गाड़ी में लगते रहेंगे। एक समय बाद पूरी गाड़ी में कैमरे वाले कोच लगेंगे। 

रुकेंगी चोरी की घटनाएं :  जीआरपी के अनुसार चलती ट्रेन में चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। आरोपी भी पकड़ में नहीं आते हैं। इसका मुख्य कारण कोच में होने वाली गतिविधियां कैमरे में रिकार्ड नहीं होती हैं, जबकी इसकी तुलना में स्टेशन पर चोरी होते ही 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ा जा सकता है। क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था को स्टेशन पर लगे कैमरों से मदद मिलती है। अब ट्रेन के कोच में भी यह सुविधा मिलने वाली है। दरअसल गाड़ियों के कोच को एक समय बाद बदल दिया जाता है। नए कोच लगाए जाते हैं। 

किस ट्रेन में कितने कैमरे लगे : इन दिनों दुरंतो एक्सप्रेस में 4 नए कोच लगाए गए हैं, जिनमें कैमरे लगे हैं। यह कैमरे एक्टिव भी हैं, जिसका डेटा आरपीएफ के पास जमा हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार ट्रेन नंबर 12290 दुरंतो एक्सप्रेस, 12106 गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22125 अमृतसर एक्सप्रेस में कुल 54 कैमरे लगाए गए हैं। दुरंतो एक्सप्रेस के 4 कोच में 24 कैमरे, विदर्भ एक्सप्रेस के 2 कोच में 12 व अमृतसर एक्सप्रेस में 3 कोच में 18 कैमरे लगाए गए हैं।
 

Created On :   18 March 2023 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story