नागपुर क्षेत्र में मुख रोग व कैंसर के मरीज बड़े पैमाने पर : फडणवीस

Patients of oral diseases and cancer on a large scale in Nagpur region: Fadnavis
नागपुर क्षेत्र में मुख रोग व कैंसर के मरीज बड़े पैमाने पर : फडणवीस
‘ओरल हेल्थकेयर’ के लिए मिलेगी निधि नागपुर क्षेत्र में मुख रोग व कैंसर के मरीज बड़े पैमाने पर : फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मध्य भारत में नागपुर व परिसर में बड़े पैमाने पर मुख रोग (ओरल डिजीज) व कैंसर रोग के मरीज मिलते हैं। परिसर में ओरल हेल्थकेयर के लिए सर्वसमावेशक उपचार पद्धति अस्तित्व में होना जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध कराएगी। यह घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है। 

मेयो-मेडिकल को मजबूत और आधुनिक बनाएंगे 
नागपुर शहर के मेडिकल और मेयो, शासकीय दंत महाविद्यालय सामान्य में से सामान्य व्यक्ति को अपना लगता है। मध्य भारत के इन केंद्रों को अब 50 से 100 साल हो रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. इटनकर द्वारा पदभार संभालने के बाद उन्हें इन सभी संस्थाओं की आवश्यकताओं का अध्ययन करने को कहा था। उनके पास से एक सर्वसमावेशक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिस कारण उत्तम बुनियादी सुविधा निर्माण कर गरीबों का आशास्थान होने वाले इन उपचार केंद्रों को अधिक मजबूत और आधुनिक बनाया जाएगा। 

मेयो-मेडिकल को मजबूत और आधुनिक बनाएंगे 
नागपुर शहर के मेडिकल और मेयो, शासकीय दंत महाविद्यालय सामान्य में से सामान्य व्यक्ति को अपना लगता है। मध्य भारत के इन केंद्रों को अब 50 से 100 साल हो रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. इटनकर द्वारा पदभार संभालने के बाद उन्हें इन सभी संस्थाओं की आवश्यकताओं का अध्ययन करने को कहा था। उनके पास से एक सर्वसमावेशक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिस कारण उत्तम बुनियादी सुविधा निर्माण कर गरीबों का आशास्थान होने वाले इन उपचार केंद्रों को अधिक मजबूत और आधुनिक बनाया जाएगा। 

इनकी रही उपस्थिति
शासकीय दंत महाविद्यालय के ‘म्यूकरमाइकोसिस रिहैबिलिटेशन सेंटर’, ‘सेंटर अॉफ एक्सिलेंस थ्रीडी प्रिंटिंग इन डेंटिस्ट्री’ आदि विभागों के लोकार्पण के बाद उपस्थित वैद्यकीय विद्यार्थियों के सामने वे बोल रहे थे। इस अवसर पर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये, शासकीय दंत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अभय दातारकर, विधायक मोहन मते, प्रवीण दटके, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर उपस्थित थे।

आंकड़े भयावह हैं : उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर, विदर्भ, मध्य भारत में पान, तंबाकू, खर्रा, गुटखा खाने की आदतों के कारण बड़े पैमाने पर मुख रोग व कैंसर के मरीज मिलते हैं। मुख्यमंत्री रहते समय डॉ. अभय बंग व डॉ. रानी बंग की मदद से गड़चिरोली जैसे क्षेत्र में इस रोग को लेकर जनजागरण मुहिम चलाई थी, लेकिन इस बारे में सामने वाले आंकड़े भयावह हैं। दुर्भाग्यवश मध्य भारत इस रोग में अग्रस्थान पर है, जिस कारण इस संदर्भ में सर्वसमावेशक नीति व इस रोग को कम करने के लिए मुहिम चलाने का निर्णय राज्य सरकार लेगी। 

आधुनिक होस्टल मंजूर 
नागपुर मेडिकल कॉलेज को आधुनिक बनाने के लिए 350 करोड़ और मेयो अस्पताल को 300 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। दंत महाविद्यालय ने पिछले अनेक दिनों से आधुनिक छात्रावास की मांग की है। इस मांग को मंजूर करने की घोषणा भी की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि  नया हॉस्पिटल, नया होस्टल, सब कुछ मिलेगा, लेकिन उसका दर्जा भी वैसा रखना होगा। 

 

 

Created On :   24 Nov 2022 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story