धान जमा करने के बाद अभी तक नहीं आया किसानों का भुगतान

पन्ना। धान जमा करने के बाद भी अभी तक कई किसानों के खाते में उसका भुगतान न आने के कारण वह चक्कर काट रहे हैं और कलेक्टर सहित कई अधिकारियों को आवेदन पत्र देकर भुगतान करवाये जाने की गुहार लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले की रैपुरा तहसील का सामने आया है जहां के हरिप्रसाद लोधी, वीरेन्द्र सिंह लोधी, विश्वनाथ सिंह लोधी, रामबगस लोधी व अन्य किसानों द्वारा दिसम्बर के पहले सप्ताह में उपार्जन केन्द्र रैगुवां पहुंचकर अपने द्वारा खेत में की गई उपज की तुलाई करवाकर जमा किया गया था लेकिन अभी तक उनका भुगतान उनके खातों में नहीं आया है। जिससे उन्हें परेशान होना पड रहा है साथ ही आर्थिक समस्या का सामना करना पडा रहा है। प्रभावित किसानों ने १४ फरवरी २०२३ को कलेक्टर पन्ना को संबध में आवेदन पत्र भी दिया है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि दिनांक ०९ जनवरी को ईपीओ को डिजिटल साइन कर बैंक को प्रेषित किया गया। इसके उपरांत आज दिनांक हतक धान की राशि हम किसानों को प्राप्त नहीं हुई। आवेदन पत्र के माध्यम से यह भी बतलाया गया है कि ईपीओ जारी करने के बाद २४ घण्टे बाद राशि बैंक खाते में आ जाती है लेकिन ईपीओ जारी होने के एक माह बाद भी राशि नहीं आई है। खरीदी केन्द्र प्रभारी के पास जाकर पूंछने पर उनके द्वारा भ्रामक जानकारी दी जाती है। किसानों ने कलेक्टर से धान की राशि दिलाये जाने की मांग की है। किसान वीरेन्द्र सिंह लोधी को २०४६८० रूपए, विश्वनाथ सिंह लोधी को ९३८३९ रूपए, रामबगस लोधी को १०६१४८ रूपए तथा हरिप्रसाद लोधी को १८३५९९ रूपए भुगतान पाना है।
Created On :   18 Feb 2023 1:12 PM IST