थाना देवेन्द्रनगर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। मकर संक्राति तथा आगामी पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर देवेन्द्रनगर में शान्ति समिति की बैठक थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा आयोजित की गई। जिसमें देवेन्द्रनगर तहसील अंतर्गत मक्रर संक्राति पर लगने वाले मेले एवं यातायात व्यवस्था, सडक़ में पशुओं के जमा होने से होने वाली परेशानी, अतिक्रमण और शान्ति व्यवस्था पर चर्चा हुई तथा शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित नागरिकों से सुझाव लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. अभिषेक जैन, बीएमओ उमेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता हीरा पटेल, मंडल अध्यक्ष आशीष देव बुंदेला, एम.एल. विश्वकर्मा, अरविंद सिंह परमार, श्रेयांश जैन, प्रशांत जैन, शैलेश अग्रवाल, अजीत जैन, अजित जैन, अंकित गुप्ता, निक्की जयसवाल, मोहम्मद शफी, उमेश पाठक, पंकज त्रिवेदी, शादाब खान, अभिनव पाठक, एजाज मोहम्मद, बबलू खान, आदित्य पाठक, समीर त्रिवेदी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Created On :   13 Jan 2023 3:46 PM IST