एक माह से खाद्यान्न नहीं मिलने पर लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

People submitted memorandum to Tehsildar for not getting food grains for one month
एक माह से खाद्यान्न नहीं मिलने पर लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पन्ना एक माह से खाद्यान्न नहीं मिलने पर लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा स्थित उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता पर लोगों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें बारह माह में से सिर्फ ग्यारह माह का ही खाद्यान्न दिया गया। लोगों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लेख किया गया है कि  कई लोगो को दो से तीन माह का खाद्यान्न नहीं मिला है। लोगो ने कहा कि राशन दुकान में आज तक किसी भी हितग्राही को पर्ची नहीं दी गई जबकि मशीन में फिंगर लगाकर पर्ची जेनरेट कर वितरण करने वाले ही रख लेते हैं। आज तक किसी भी हितग्राही को यह नहीं पता कि उसके नाम पर कितना और क्या क्या राशन आवंटित किया गया है।
इनका कहना है 
इस संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और मैं स्वयं इसकी जांच करूंगा।
राकेश प्रजापति
तहसीलदार रैपुरा

Created On :   31 Jan 2023 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story