जल संकट से जूझ रहे लोगों ने विकास यात्रा रोककर मंत्री को बताई समस्या

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होकर लोगों को सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिना रहे हैं। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे लोगों के द्वारा अपनी समस्याएं भी बताई जा रही हैं। कई जगह लोगों के द्वारा विकास यात्रा और जनप्रतिनिधियों को रोककर अपनी समस्यायें भी बताई जा रहीं हैं। ताजा मामला पन्ना नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 27 पुरुषोत्तमपुर के टगरा बस्ती का सामने आया है जहां आज 15 फरवरी 2023 को विकास यात्रा में शामिल कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को बस्ती के लोगों ने सडक़ पर खड़े होकर उन्हें अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि उनकी बस्ती के लोग पेयजल संकट से परेशान हैं उन्हें काफी दूर गल्ला मंडी में शराब ठेका के पास पानी भरने जाना पड़ता है जहां महिलाओं को परेशानी होती है। इसके अलावा बस्ती में अभी तक सडक़ का निर्माण नहीं हुआ जिससे रास्ते में पानी भर जाता है और बारिश के दिनों में परेशानी होती है। कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बस्ती के लोगों की समस्या का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।
Created On :   16 Feb 2023 10:36 AM IST